अक्षय कुमार की इस हीरोइन ने क्यों मुंडवाया था अपना सिर? 35 साल बाद कमबैक कर रही एक्ट्रेस ने बताई वजह
Shanthi Priya On Her Bald Look: अक्षय कुमार की एक्ट्रेस रहीं शांति प्रिया ने बताया है कि उन्होंने अपना सिर क्यों मुंडवाया था. उन्होंने ये भी बताया कि उनके गंजे लुक पर लोगों ने कैसे रिएक्ट किया था.

1999 में अक्षय कुमार की पहली को-एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली शांति प्रिया ने अप्रैल 2025 में अपना सिर मुंडवाकर सबको चौंका दिया था, कुछ महीने पहले ही शांति प्रिया ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें उन्होंने गंजा लुक अपनाया था और अपने दिवंगत पति सिद्धार्थ रॉय को श्रद्धांजलि देते हुए उनके ब्लेज़र को पहना था, हालाँकि लोगों ने कहा था कि उन्होंने ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा किया था, लेकिन शांति प्रिया ने हाल ही में अपने गंजे लुक को लेकर फैले इन रूमर्स को दूर किया है, उन्होंने ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने गंजा होने का जो कदम उठाया, उसकी असली वजह क्या है.
शांति प्रिया ने क्यों मुंडवाया अपना सिर?
ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू में, शांति प्रिया ने बताया कि उन्होंने एक अलग स्टाइल क्यों चुना. बातचीत के दौरान, शांति प्रिया ने कहा, "हम हर बार हाइलाइट्स करवाते हैं और अपने बाल कटवाते हैं. मैंने कहा, (यह) क्यों नहीं? जब पुरुष कुछ भी कर सकते हैं... तो वे बाल भी बढ़ाते हैं तो जब वे कुछ भी और सब कुछ कर सकते हैं, तो (हम) क्यों नहीं? बाल वापस उग आएंगे. (ऐसा मैंने सोचा)."
बता दें कि शांति प्रिया ने सोशल मीडिया पर अपने गंजे लुक की तस्वीरें पोस्ट की थीं. फोटो में उन का सिर मुंडा हुआ है और वे एक ओवरसाइज़्ड ब्राउन जैकेट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने सोने के झुमके और अंगूठियों के साथ सिंपल एक्सेसरीज़ पहनी थीं और अपने आउटफिट को खूबसूरत बूट्स के साथ कंप्लीट किया था.
View this post on Instagram
शांति प्रिया के गंजे लुक पर लोगों ने कैसे किया रिएक्ट
अभिनेत्री ने ये भी बताया कि लोगों ने उनके नए लुक पर कैसे रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा, "कुछ लोगों ने कहा कि अटेंशन सीक करने के लिए किया. ऐसा कुछ नहीं है. अटेंशन सीक करना हो तो बहुत कुछ कर सकते हैं.अपने आप मैं ये एक्सपेरिमेंट क्यों करूंगी? तो, मैंने ऐसा नहीं किया."
शांति प्रिया 35 साल बाद कर रही कमबैक
अक्षय कुमार के साथ सौगंध जैसी फिल्मों से लाखों दिलों को जीतने वाली शांति प्रिया 35 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रही हैं. वर्षा भरत द्वारा निर्देशित बैडगर्ल 5 सितंबर को रिलीज़ होगी. इस साल की शुरुआत में प्रेस्टिजियस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम (IFFR) में दिखाए जाने के बाद से इस फिल्म को लेकर दर्शकों में दिलचस्पी है. बता दें कि शांति प्रिया इस फिल्म में एक मां की भूमिका निभा रही हैं और इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सफ़र सच्चा और अनोखा है.
ये भी पढ़ें:-गौहर खान और जैद दरबार फिर बनें पेरेंट्स, कपल ने दूसरी बार बेबी बॉय का किया वेलकम, पोस्ट कर दी गुड न्यूज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























