एक्सप्लोरर
IPL: ‘Shah Rukh Khan ने गाली नहीं दी थी’, वानखेड़े में 12 साल पहले क्या-क्या हुआ, KKR के एक्स डायरेक्टर ने किया खुलासा
Shahrukh Khan Wankhede Controversy and Suhana Khan: शाहरुख खान और वानखेड़े का इतिहास काफी पुराना है. आज से करीब 12 साल पहले इसी स्टोडिम में कुछ ऐसा हुआ था कि अभिनेता आज भी वहां नजर नहीं आते हैं.

सुहाना के लिए वानखेड़े में भड़के थे शाहरुख
Source : instagram
Shahrukh Khan Wankhede Controversy: शाहरुख खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दिनों वह आईपीएल 2012 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए विवाद को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल बीते शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में 2024 आईपीएल का 51वां मैच खेला गया. यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच था. अब वानखेड़े के साथ केकेआर के ओनर शाहरुख का इतिहास तकरीबन 12 साल पुराना है. उस दौरान हुए विवाद के बाद किंग खान को वानखेड़े में बैन कर दिया गया था.
आखिर 12 साल पहले वानखेड़े में शाहरुख के साथ क्या हुआ था?
अब बीते दिन जब एकबार फिर से केकेआर और मुंबई के बीच वानखेड़े में मुकाबला हुआ तो वही पुराना मैच याद आ गया. भले ही इस घटना को एक दशक से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन जो सवाल क्रिकेट और बॉलीवुड प्रेमियों को परेशान करता है, वह यह है कि क्या सच में उस दिन शाहरुख खान ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली-गलौज की थी? अब केकेआर के पूर्व डायरेक्टर ने एक्स पर उस दिन का खुलासा किया है.
जॉय ने कहा शाहरुख ने गाली नहीं दी थी
बीते दिन जब एक एक्स यूजर ने शाहरुख खान से जुड़े इस विवाद के बारे में पूछा तो जॉय भट्टाचार्य ने इस दावे का खंडन किया. जॉय ने बताया कि शाहरुख खान का गुस्सा सिर्फ एक प्रोटेक्टिव पिता की तरह था, क्योंकि उस दौरान उनकी बेटी को कैटकॉल कहा गया था. उस दौरान शाहरुख खान का कहना था कि उनके साथ मौजूद बच्चों के एक ग्रुप, जिसमें सुहाना भी शामिल थीं को सुरक्षा गार्ड ने छुआ था, जिसके बाद उनका गुस्सा भड़क गया.

जॉय ने एक्स पर क्या लिखा?
जॉय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पिछली बार जब केकेआर ने वानखेड़े में मुंबई को हराया था, तब मैं भी उसी डगआउट का हिस्सा था. इस बात को काफी समय हो गया है. उस घटना के बाद केकेआर ने दो बार चैंपियनशिप जीती. मैं नहीं पर था और उन्होंने गाली नहीं दी थी. और अगर अगली बार आपकी बेटी को कोई कैटकॉल कहे तो शांत रहें’.
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान पहली बार किंग नाम से एक एड्रेनालाईन-पंपिंग थ्रिलर में स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक सुजॉय घोष करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में शाहरुख एक डॉन का किरदार निभाएंगे और कुछ ग्रे शेड्स भी होंगे.
यह भी पढ़ें: 33 साल बाद फिर रजनीकांत संग काम करेंगे अमिताभ बच्चन, फोटो शेयर कर बोले-'वह बिल्कुल नहीं बदले'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























