Shah Rukh Khan Tweet: बुजुर्ग महिला ने शाहरुख खान को बताया अपना क्रश, एक्टर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब
Shah Rukh Khan Tweet: एक बुजुर्ग महिला ने शाहरुख खान को अपना क्रश बताया है. इस पर किंग खान ने जवाब देकर सबका दिल जीत लिया है.

Shah Rukh Khan Tweet: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के चाहने वाले देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद हैं. हर उम्र के लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं. किंग खान सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस पर प्यार लुटाते रहते हैं. अब एक बुजुर्ग महिला ने शाहरुख खान को अपना क्रश बताया है, जिस पर एक्टर ने बिना देर किए दिल जीत लेने वाला रिप्लाई किया है.
बुजुर्ग महिला ने शाहरुख को बताया अपना क्रश
ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स गुजराती में बुजुर्ग महिला से पूछता है, बा आपका क्रश कौन है? इसके जवाब में वह धर्मेंद्र और शाहरुख खान का नाम लेती है. शख्स फिर पूछता है, 'रणबीर कपूर या फिर रणवीर सिंह?' इसके जवाब में ना कहती है. बुजुर्ग महिला कहती है कि शाहरुख खान एक्टिंग अच्छी करते हैं और चार्मिंग भी हैं.
Huṁ paṇa tanē prēma karuṁ chuṁ Baa. https://t.co/nZLzYhafFl
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 22, 2023
शाहरुख खान ने किया ये रिप्लाई
शख्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान को टैग किया है. इस पर किंग खान ने गुजराती में ट्वीट किया है, जिसका हिंदी में मतलब होता है 'मैं भी आपसे बहुत प्यार करता हूं बा'. शाहरुख खान के इस रिएक्शन पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और असली बादशाह बता रहे हैं.
फिल्म ने कर ली इतने करोड़ की कमाई
बताते चलें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए आज बहुत खास दिन है क्योंकि उनकी फिल्म पठान (Pathaan) के हिंदी वर्जन ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री मार दी है. वहीं, तमिल और तेलुगू वर्जन के साथ 'पठान' ने देशभर में 518.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
इस मूवी में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और आशुतोष राणा जैसे सितारों ने काम किया. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं, जो इससे पहले 'वॉर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें-Ganapath Teaser: टाइगर श्रॉफ ने रिलीज किया फिल्म ‘गणपत’ का टीजर, एक बार फिर धांसू एक्शन करते दिखें एक्टर
Source: IOCL






















