Jawan: इस दिन रिलीज होगी 'जवान', शाहरुख खान ने धांसू मोशन पोस्टर के साथ किया एलान
Jawan Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जवान' की रिलीज डेट हाल ही बदली गई है. अब 'जवान' की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है.

Shah Rukh Khan Jawan New Release Date: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड है. 'पठान' (Pathaan) की अपार सफलता के बाद फैंस बड़े पर्दे पर शाहरुख को देखना चाहते हैं. हाल ही में फिल्म 'जवान' (Jawan) की रिलीज डेट में फेरबदल किया गया है. इस बीच अब शाहरुख ने 'जवान' की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है.
'जवान' की रिलीज डेट का हुआ एलान
बीते साल 2 जून को शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' का टीजर रिलीज किया गया था. जिसमें मुंह पर पट्टी बांधें घायल किंग खान के लुक ने हर तरफ सनसनी मचा दी थी. इसके बाद से हर कोई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वैसे तो 2 जून 2023 को 'जवान' रिलीज होने वाली थी. लेकिन हाल ही में मेकर्स की ओर से 'जवान' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. इस बीच अब शनिवार को शाहरुख खान ने 'जवान' की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख खान ने 'जवान' के लेटेस्ट मोशन पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज की नई तारीख बताई है.
किंग खान के मुताबिक फिल्म 'जवान' अब 2 जून की बजाय 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी. साथ ही 'जवान' का ये लेटेस्ट पोस्टर काफी खतरनाक है, जिसके देखने के बाद इस फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ जाएगी. पोस्टर में हाथ में भाला और पूरी बॉडी एक मम्मी की तरह कवर दिखाई दे रही है. जो वाकई धांसू दिख रहा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फैंस को करना होगा इंतजार
इस साल की शुरुआत में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म 'पठान' के जरिए 4 साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी की थी. 'पठान' (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्डतोड़ कमाई कर हर किसी को हैरान किया था. अब फैंस को शाहरुख की 'जवान' का इंतजार थोड़ा और करना पडे़गा. साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एटली के डायरेक्शन में बनी 'जवान' (Jawan) भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हुई नजर आ सकती है.
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan की मां ने कैंसर से जीती जंग, एक्टर ने तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल नोट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























