Jawan: 'जवान' की रिलीज डेट में होगा बदलाव, शाहरुख खान की फिल्म को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
Shah Rukh Khan Jawan: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस बीच 'जवान' की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.

Shah Rukh Khan Jawan Release Date: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म 'जवान' को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड हैं. 'पठान' (Pathaan) की अपार सफलता के बाद हर कोई शाहरुख खान की 'जवान' का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस बीच साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एटली के डायरेक्शन में बनी 'जवान' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसके चलते 'जवान' (Jawan) की रिलीज डेट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
'जवान' की रिलीज डेट को लेकर होगा फेरबदल
बीते साल जून के महीने में सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने अपकमिंग फिल्म 'जवान' का टीजर रिलीज किया था. इसके बाद से हर कोई शाहरुख की 'जवान' को लेकर हर कोई बेरकरार है. इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि 'जवान' की रिलीज डेट में बदलाव किया जा सकता है. दरअसल मशहूर फिल्म क्रिटिक्स सुमित कडेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. सुमित का ये पोस्ट शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर है. इस पोस्ट के जरिए सुमित कडेल ने ये जानकारी दी है कि- 'शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज डेट को चेंज किया जा सकता है.
इसके साथ ही अब 'जवान' आने वाली 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.' हालांकि 'जवान' के मेकर्स की ओर से अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है. न ही फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी भी सामने नहीं आई है.
View this post on Instagram
'जवान' का सबको इंतजार
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' का इंतजार सब को है. ये लाजिमी भी है क्योंकि साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ पहली बार शाहरुख खान 'जवान' (Jawan) में नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस नयनतारा भी 'जवान' में शाहरुख खान के साथ अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती हुईं नजर आएंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























