Ask SRK: क्या 'पठान 2' की है तैयारी, फैन के इस सवाल पर शाहरुख खान के जवाब ने बजाई दिमाग की घंटी
Ask SRK: शाहरुख खान एक बार फिर से आस्क एसआरके पर फैंस के साथ मुखातिव हो रहे हैं. 'पठान' की सफलता ने किंग खान के साथ उनके फैंस का भी उत्साह बढ़ा दिया है.

Shah Rukh Khan Ask SRK: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का जलवा आज भी पूरी तरह से कायम है. उनकी कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) जहां सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, तो वहीं ट्विटर के जरिए आस्क एसआरके (Ask SRK) पर किंग खान फैंस से मुखातिव हो रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म पर शाहरुख खान अपने फैन के हर सवालों का खुलकर जवाब देते हैं, वो चाहे पर्सनल हो या फिर प्रोफेशन. फिलहाल एक फैन ने शाहरुख खान से फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले कर रहे जॉन अब्राहम के बारे में ऐसा सवाल किया जिसने फैन के दिमाग की घंटी को बता दी.
शाहरुख खान Ask SRK
दरअसल आस्क एसआरके में एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि क्या जिम मर गया, बता दें, जॉन अब्राहम ने फिल्म में जिम का नेगेटिव रोल प्ले किया है. इस सवाल पर शाहरुख ने मजेदार जवाब तो दे दिया लेकिन उस सस्पेंस से पर्दा नहीं उठाया जिसके बाद मानों ऐसा लग रहा है कि क्या 'पठान 2' की भी तैयारी चल रही है. इस सवाल पर शाहरुख खान ने कहा, 'मुझे नहीं पता, उसे छोड़ने के बाद मैं सीधे शैम्पू के लिए गया था...याद है. #पठान.'
I don’t know after dropping him I went straight for a shampoo…remember. #Pathaan https://t.co/w9veMY1oTG
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
क्या बनेगी पठान 2
शाहरुख खान ने बेशक इस सस्पेंस से पर्दा नहीं उठाया कि फिल्म में जिम मर गया या नहीं लेकिन उनकी इस गोलमोल जवाब ने जरूर हर किसी के कान खड़े कर दिए हैं कि क्या 'पठान 2' के लिए इस सस्पेंस पर शाहरुख ने चुप्पी साध ली है. खैर ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि क्या वाकई 'पठान' की सफलता के बाद 'पठान 2' का मेकर्स ऐलान करेंगे या नहीं.
'पठान' (Pathaan) फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मच रही है. फिल्म की तगड़ी कमाई ने 'पठान' की पूरी टीम का उत्साह बढ़ा दिया है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्मी पर्दे पर चार साल बाद वापसी से उनके फैंस भी काफी एक्साइडेट हैं. वहीं बात किंग खान के अपकमिंग फिल्म की करें तो 'पठान' के अलावा वो 'डंकी' और 'जवान' में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:
Pathaan: शाहरुख खान का 7 साल का फैन करेगा ये काम, किंग खान ने दिया ये रिएक्शन

