इनसाइडर-आउटसाइडर जैसे शब्दों से शाहरुख खान को होती है चिढ़, दीपिका को झेलनी पड़ी थीं मुश्किलें
Shah Rukh khan On Insider-Outsider: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण वेव्स समिट 2025 के पहले दिन पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने बॉलीवुड में इनसाइडर और आउटसाइडर को लेकर बात की.

Shah Rukh khan On Insider-Outsider: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण दोनों ही बॉलीवुड पर राज करते हैं. दीपिका बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं और शाहरुख को किंग कहा जाता है. इन दोनों ही स्टार्स का इंडस्ट्री में आने से पहले कोई गॉडफादर नहीं था. दोनों ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. हाल ही में शाहरुख और दीपिका वेव्स समिट 2025 में गए थे. जहां पर इनसाइडर-आउटसाइडर की डिबेट में दोनों ने हिस्सा लिया और अपनी जर्नी के बारे में बताया.
शाहरुख खान ने फिल्मी सफर शानदार रहा है. उन्होंने इस मुकाम पर आने के लिए बहुत मेहनत की है. शाहरुख को इनसाइडर और आउटसाइडर के बीच होने वाला भेद पसंद नहीं है. उन्हें इस शब्दों से दिक्कत होती है.
शाहरुख खान ने कही ये बात
शाहरुख ने कहा- भूख और महत्वकांक्षा पर बहुत बातें होती हैं. ये बहुत ही भारी शब्द हैं. हां, मैं भूखा था और मैंने बहुत मेहनत की, मगर मैं इन शब्दों में विश्वास नहीं करता हूं. मुझे आउटसाइडर और इनसाइडर के बीच के भेद से दिक्कत है. आप कहां से आते हैं ये जरुरी नहीं है, जरुरी ये है कि आप इस दुनिया में एंट्री कर चुके हो. जो भी दुनिया आप चुनते हो उसमें अपनी जगह कैसे बनाते हो. लोगों में ये दिक्कत है कि उन्हें लगता है वो आउटसाइटर हैं और चांस सिर्फ प्रिविलेज वालों को मिलेगा.
दीपिका की रही अपनी मुश्किल जर्नी
दीपिका ने इस डिबेट पर बात करते हुए कहा- इन सभी शब्दों का इस्तेमाल कुछ समय पहले से होने लगा है. जब मैं इंडस्ट्री में आई तो मेरे लिए एक अलग ही दुनिया थी. मैं जब आई तो 16-17 साल की थी. मुंबई आकर मैं फराह खान से मिली. उन्होंने मुझसे कहा कि एक बार शाहरुख से मिल लो. शाहरुख उस समय चक दे इंडिया की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे. उस समय मैं एक मॉडल हुआ करती थी. मेरा काम देखा गया. फराह ने कहा जब वो वापस आएंगे तब मुलाकात होगी और ऐसा ही हुआ. मुझे कभी ये फील नहीं हुआ कि मैं बाहर से आई लड़की हूं. मुझे विश्वास था, मेहनत करने की इच्छा थी. ये सब मेरे कंट्रोल में था.
ये भी पढ़ें: 'किताबों में मुगलों पर 8 चैप्टर है, हमारे पर सिर्फ एक...' माधवन ने उठाए NCERT पर सवाल, पूछा- ये किसने तय किया?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























