Sardaar Ji 3 Box Office Collection : भारत में विवाद के बीच ओवरसीज में ‘सरदार जी 3’ ने मचाया धमाल, दो दिन में कर डाला इतना कारोबार
Sardaar Ji 3 Box Office Collection: दिलजीत दोसांझ और हनिया आमिर की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को विदेशों में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म ने रिलीज के दो दिन में ओवरसीज में अच्छी कमाई कर ली है.

Sardaar Ji 3 Box Office Collection Day 3: दिलजीत दोसांझ और हनिया आमिर की मच अवेटेड फिल्म ‘सरदार जी 3’ का प्रीमियर 27 जून को भारत को छोड़कर दुनिया भर में हुआ. भारत में इसकी कास्टिंग को लेकर विवाद चल रहा है. उथल-पुथल के बावजूद, हॉरर-कॉमेडी को ओवरसीज में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जहां यह पहले से ही रिकॉर्ड तोड़ रही है.
‘सरदार जी 3’ ने दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन
‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने की वजह से दिलजीत दोसांझ को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. इन सबके बीच ये फिल्म इंडिया में नहीं लेकिन ओवरसीज में रिलीज हुई है और इसे विदेशों में खूब पसंद किया ज रहा है. इस फिल्म ने दो दिन में वर्ल्डवाइड अच्छा कलेक्शन कर लिया है. दिलजीत वर्ल्डवाइड ग्लोबल टीम इंस्टा पेज पर शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक
- ‘सरदार जी 3’ ने ओवरसीज में रिलीज के पहले दिन 4.32 करोड़ से खाता खोला था.
- इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने कमाई में तेजी दिखाई और वर्ल्डवाइड 6.71 करोड़ का कलेक्शन कर लिया.
- इसी के साथ ‘सरदार जी 3’ की दो दिनों की ओवरसीज में कुल कमाई 11.03 करोड़ रुपये हो गई है.
View this post on Instagram
'सरदार जी' और 'सरदार जी 2' ने भी किया था शानदार परफॉर्म
पिछले प्रीक्वल सरदार जी और सरदार जी 2 की बात करें तो दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। सरदार जी ने 2015 में रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड बना दिया था. सफलता के बाद, सरदार जी 2 2016 में रिलीज हुई और कथित तौर पर इसने 24 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं सरदार जी 3 के भारत में रिलीज न होने के बाद भी ओवरसीज में अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद है.
क्यों भारत में हो रहा ‘सरदार जी 3’ का विरोध
सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अभद्र टिप्पणी की है, जो पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए 26 मासूमों की मौत का बदला लेने के लिए किया गया था. हानिया ने भारत की आलोचना करते हुए स्टोरी पोस्ट की और इस कृत्य को कायरतापूर्ण बताया था. हानिया का ये बयान भारतीयों को पसंद नहीं आया और वे कलाकारों के चयन के लिए निर्माताओं की आलोचना कर रहे हैं. जिसके बाद फिल्म के निर्माताओं में से एक दिलजीत दोसांझ और उनकी टीम ने आगे के विवाद से बचने के लिए इसे भारत में रिलीज नहीं किया है. लेकिन पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम कर दिलजीत खूब ट्रोल हो रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























