एक्सप्लोरर
बिना इजाजत के तस्वीरें खींच रहे शख्स पर भड़कीं सारा अली खान , सामने आया VIDEO
सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान जल्द ही फिल्मों में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में वो जहां जाती हैं मीडिया के कैमरे उन्हें हर वक्त फॉलो करते दिखाई देते हैं. हाल ही में एक कैमरामैन सारा के गुस्से के शिकार हो गया. एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मीडिया के कैमरामैन पर गुस्सा करती हुईं नजर आ रही हैं.

नई दिल्ली: सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान जल्द ही फिल्मों में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में वो जहां जाती हैं मीडिया के कैमरे उन्हें हर वक्त फॉलो करते दिखाई देते हैं. हाल ही में एक कैमरामैन सारा के गुस्से के शिकार हो गया. एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मीडिया के कैमरामैन पर गुस्सा करती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सारा अपनी डांस क्लास के बाहर अपनी गाड़ी का इंतजार करती नजर आ रही हैं . तभी उनकी नजर एक कैमरामैन पर पड़ती है जो उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहा है. कैमरामैन को देखते ही वो उसके पास जाती हैं और उससे पूछती हैं कि ये आप क्या कर रहे हैं. आप बिना इजाजत के किसी की तस्वीर कैसे खींच सकते हैं. इसके बाद कैमरामैन सारा को सॉरी बोलता है और पीछे हट जाता है. बाद में जब सारा की गाड़ी आ जाती है तो वो उस कैमरामैन को अपने बर्ताव को लेकर माफी मांगती भी नजर आ रही हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब सारा अली खान का गुस्सा किसी कैमरामैन पर निकला हो. कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर सारा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था.
उस वीडियो में सारा अली खान अपनी भाई इब्राहिम के साथ मंदिर में पूजा के बाद दान करती नजर आ रही थी. इसी दौरान मीडिया के कैमरामैन उनकी तस्वीरें खींच रहे थे. इस बात से नाराज सारा अली खान ने उनसे तस्वीर न खींचने का अनुरोध करते हुए कहा कि कम से कम मंदिर में तो तस्वीरें मत खींचिए. बता दें कि इस वक्त सारा के पास दो फिल्में हैं. सारा की फिल्म ‘केदारनाथ’ की 30 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इसके साथ ही सारा रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में भी नजर आएंगी . 'सिम्बा' में सारा के अलावा लीड रोल में रणवीर सिंह भी होंगे. आपको बता दें कि 'सिम्बा' टॉलीवुड सिनेमा की सुपरहिट फिल्म ‘टेम्पर’ का रीमेक है और इसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















