रोटी-चावल के बिना साकिब सलीम ने गुजारे 6 सप्ताह, हर दिन चले 10 किमी, दिखाई ‘फिट’ झलक
Saqib Ali Transformation: साकिब सलीम ने बिना रोटी-चावल के 6 हफ्ते की मेहनत से अपना फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया.

Saqib Saleem New Look Pics: ‘हवा हवाई’, ‘रेस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता साकिब सलीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी 'फिट' झलक दिखाई. उन्होंने बताया कि 6 सप्ताह तक बिना रोटी और चावल खाए बिताए और हर दिन 10 किमी चले.
साकिब सलीम ने अपने नए और फिट लुक की झलक इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के जरिए दिखाई. साथ ही खुलासा किया कि उन्होंने अपनी डाइट से कार्ब्स को हटाकर अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है.
जबरदस्त मसल्स दिखाई
अभिनेता ने अपने सुडौल मांसपेशियों की झलक दिखाई, जो डिसिप्लिन लाइफस्टाइल से ही पॉसिबल है जिसके कारण उनका लुक शानदार और फिट हो गया. मंगलवार को सलीम ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के साथ तस्वीर पोस्ट कीं, जिसमें वह अपने मसल्स दिखाते नजर आए.
रोटी-चावल से दूरी,रोजाना 10 किमी वॉक
उन्होंने खुलासा किया कि वह रोटी और चावल से परहेज कर रहे हैं, हर दिन प्रशिक्षण ले रहे हैं और प्रतिदिन 10 किमी से अधिक चल रहे हैं. खास बात है कि उन्होंने यह सब एक भी चीट मील के बिना किया.उन्होंने 15 अप्रैल की ली गई एक तस्वीर और आज के दिन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ट्रांसफॉर्मेशन दिखाई दे रहा है.
View this post on Instagram
खुद को मोटिवेट रखने के लिए पोस्ट को किया शेयर
'मेरे डैड की मारुति' फेम अभिनेता ने कहा कि उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में अभी 5-6 सप्ताह और लगेंगे और खुद को सकारात्मक बनाए रखने के लिए ही उन्होंने यह पोस्ट शेयर किया है.साकिब सलीम ने कैप्शन में लिखा, '6 सप्ताह तक बिना रोटी और चावल के और सप्ताह में 5-6 दिन बिना चीट मील के ट्रेनिंग. हर दिन 10 किलोमीटर से ज्यादा चलना. 5-6 सप्ताह और यह काम करना पड़ेगा और फिर मैं बनूंगा एकदम वाह... इसे यहां शेयर कर रहा हूं ताकि मैं अपने लक्ष्य पर ज्यादा फोकस कर सकूं.'
अभिनेता ने दोनों तस्वीरों का जिक्र करते हुए आगे बताया, 'पहली तस्वीर 15 अप्रैल को ली गई थी और वीडियो आज का है.' अपने ट्रेनर को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, 'कोशिश रुकनी नहीं चाहिए.'
एक्टर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो साकिब सलीम को हाल ही में क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज 'क्राइम बीट' में देखा गया था, जिसमें सबा आजाद, राहुल भट्ट, दानिश हुसैन, किशोर कदम, साईं तम्हाणकर, विपिन शर्मा, राजेश तैलंग, गौरव द्विवेदी, अधिनाथ कोठारे और त्वीशा शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं.
जी5 की मनोरंजक सीरीज सोमनाथ की उपन्यास 'द प्राइस यू पे' पर आधारित है. क्राइम रिपोर्टिंग और खोजी पत्रकारिता की दुनिया की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज का प्रीमियर 21 फरवरी को हुआ था.
ये भी पढ़ें:-Panchayat Season 4 new release date: फाइनली 'पंचायत 4' की नई रिलीज डेट हो गई अनाउंस, जानें- कब और कहां देख सकेंगे
Source: IOCL






















