एक्सप्लोरर
Pataakha Trailer: भारत-पाकिस्तान की तरह एक दूसरे के खून की प्यासी हैं ये दो बहनें, देखें पटाखा का ट्रेलर
फिल्म में सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, राधिका मदान और विजय राज खास भूमिकाओं में हैं. राधिका इससे पहले टीवी पर नज़र आ चुकी हैं और इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. वहीं सान्या मल्होत्रा इससे पहले 'दंगल' में नज़र आ चुकी हैं. ट्रेलर में तो दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्म 'पटाखा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'पटाखा' दो बहनों बड़की और छुटकी के बारे में है, जो राजस्थान के एक छोटे से गांव से हैं और हमेशा आपस में लड़ती रहती हैं. इन दोनों बहनों के संबंध वैसे ही हैं जैसे इंडिया-पाकिस्तान के. एक दूसरे से बचने के लिए दोनों भागकर शादी कर लेती हैं लेकिन वहां भी एक ही घर में पहुंच जाती हैं. शादी के बाद दोनों को अहसास होता है कि वे एक-दूसरे के साथ नहीं रह सकती हैं और साथ ही एक-दूसरे के बिना भी नहीं रह सकती हैं. ट्रेलर देखकर आपको खूब हंसी आएगी. डायलॉग्स भी गुदगुदाने वाले हैं. इस फिल्म की कहानी जाने-माने लेखक चरण सिंह पथिक की लघु कहानी पर आधारित है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, राधिका मदान और विजय राज खास भूमिकाओं में हैं. राधिका इससे पहले टीवी पर नज़र आ चुकी हैं और इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. वहीं सान्या मल्होत्रा इससे पहले 'दंगल' में नज़र आ चुकी हैं. ट्रेलर में तो दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. 'पटाखा' 28 सितंबर को रिलीज होगी. यहां क्लिक करके देखें 'पटाखा' का ट्रेलर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























