सना खान और अनस ने रिवील किया दूसरे बेटे का नाम, जानिए क्या रखा
Sana Khan Second Son Name: सना खान ने एक स्पेशल पोस्ट के जरिए अपने दूसरे बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है. जानिए उन्होंने अपने लाडले को क्या नाम दिया है

Sana Khan Second Son Name Reveal: बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी सना खान आज भले ही एक्टिंग से दूर हो, लेकिन किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. दरअसल एक्ट्रेस कुछ वक्त पहले ही दूसरे बेटे की मां बनी हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने उसके नाम का खुलासा किया है. जानिए सना ने अपने छोटे बेटे को क्या नाम दिया है....
सना खान ने रिवील किया दूसरे बेटे का नाम
सना खान ने अपने बेटे का नाम रिवील करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की हैं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘ऐ अल्लाह, तमाम तारीफें आप ही के लिए हैं. हमें अपने बेटों के साथ रहम करने या इन्साफ करने की हिदायत दें और उन्हें अपने नेक बंदों में रखना.’ एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं.
View this post on Instagram
7 जनवरी को दूसरे बेटे की मां बनी थीं सना खान
इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बेटे के नाम का भी खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने छोटे बेटे का नाम सैयद हसन जामिल रखा है. एक्ट्रेस के फैंस इस नाम को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट के जरिए सना की तारीफ करते हुए उन्हें बधाईयां भी दे रहे हैं. बता दें कि सना ने 7 जनवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया था.
मौलाना अनस सैयद से किया था सना ने निकाह
बता दें कि सना खान ने सलमान खान समेत कई बड़े सितारों के साथ फिल्मों में काम किया है. फिर साल 2020 में सना खान ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. इसके लिए भी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. वहीं एक्टिंग छोड़ने के बाद सना ने बिजनेसमैन और मौलाना अनस सैयद से निकाह किया था. दोनों ने परिवार की मौजूदगी में सीक्रेट वेडिंग की थी.
ये भी पढ़ें -
कौन है जेनिफर एनिस्टन? जिनका बराक ओबामा संग जुड़ा नाम, इस पॉपुलर अमेरिकी सीरीज में कर चुकी हैं काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















