समीरा रेड्डी ने पति अक्षय वर्दे के साथ शेयर की सेल्फी, बताया इस कठिन दौर में खुश रहने का फॉर्मूला
कोरोना वायरस महामारी से चारों तरफ नकारात्मक माहौल बना हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने खुश रहने के फॉर्मूला बताया है. उन्होंने अपने पति के साथ एक सेल्फी शेयर की और इसके साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने कुछ घंटे पहले अपने पति अपने पति अक्षय वर्दे के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते उन्होंने बताया कि वे इस कठिन समय में कैसे एक-दूसरे के साथ रह रहे हैं. एक्ट्रेस द्वारा पोस्ट की गई सेल्फी में कपल को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.
समीरा रेड्डीने लिखा कि कैसे वे एक-दूसरे के लिए वहां रहने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि महामारी, चक्रवात, कर्फ्यू और खबरों की लगातार बकबक के जरिए नकारात्मकता फैलती जा रही है. उन्होंने खुद को थका हुआ पैरेंट्स भी बताया है.
हम सभी को चाहिए एक दोस्त
समीरा रेड्डीने लिखा "थके हुए पैरेंट्स की सेल्फी, एक महामारी, चक्रवात, कर्फ्यू और खबरों की लगातार बकबक के बीच, हम कोशिश कर रहे हैं एक दूसरे को याद दिलाने के लिए शांति के पल ढूंढते हैं कि यह ठीक होने वाला है. हम सभी को चाहिए एक दोस्त, एक साथी, परिवार, एक पड़ोसी या यहां तक कि सोशल मीडिया की दया."
View this post on Instagram
मदर इन लॉ ने किया ये कमेंट
समीरा रेड्डी ने आगे हैशटैग के साथ संडे बाइवस, हैशटैग स्ट्रोंगर टूगेदर लिखा है. समीरा की इस पोस्ट पर उनके पति अक्षय वर्दे की मां मंजिरी वर्दे ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा,"चाहे दोस्त हो और पैरेंट्स और पार्टनर और सपोर्टर्स एक-दूसरे के साथ ही रहना."
कोरोना से ठीक हुआ परिवार
बता दें कि, हाल में समीरा रेड्डी और उनके परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था. अब पूरा परिवार कोरोना से रिकवर हो चुका है. कोरोना से ठीक होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस का आभार जताया और उन्हें बताया कि धीरे-धीरे उनकी एनर्जी वापस आ रही है.
ये भी पढ़ें-
KBC 13: बायो बबल बनाकर होनी है शो की शूटिंग, मेकर्स के बीच जगह और समय को लेकर संशय
Indian Idol 12: आदित्य नारायण ने अमित कुमार पर कसा तंज, मिला कुमार सानू का साथ, देखें वीडियो
Source: IOCL





















