क्या अवॉर्ड शो में कुनिका सदानंद को गोद में उठाकर नाचे थे सलमान खान? जानें वायरल वीडियो का सच
Salman Khan Viral Video: सलमान खान एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक लड़की संग डांस करते दिखे. अब यूजर्स का कहना है कि ये हसीना एक्ट्रेस कुनिका सदानंद हैं.

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'बैटल ऑफ गलवान' के साथ-साथ ‘बिग बॉस 19’ को लेकर भी चर्चा में हैं. इसके साथ ही भाईजान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें वो एक हसीना के साथ स्टेज पर कोजी होते दिखे औऱ फिर उसे कंधे पर उठाकर डांस भी करते हुए नजर आए. अब इस वीडियो को लेकर ये दावे किए जा रहे हैं कि सलमान जिस लड़की के साथ डांस कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कुनिका सदानंद हैं, आप भी जानिए क्या है सच...
सलमान खान का सालों पुराना वीडियो हुआ वायरल
सलमान खान का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वो सालों पुराना है. वीडियो फिल्मफेयर अवॉर्ड का है. जिसमें से जुड़ा हुआ है, जिसमें वो शर्टलेस होकर स्टेज पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सलमान की परफोर्मेंस के बीच एक हसीना की भी स्टेज पर एंट्री होती है. जो शॉर्ट ड्रेस में नजर आती हैं. पहले वो सलमान के साथ कोजी होती और फिर एक्टर उसे कंधे पर उठाकर नाचते हैं.
So now i understand why #SalmanKhan takes #KunickaaSadanand Side 😂❤️#BB19 #BiggBoss pic.twitter.com/dnjZ7zPYqC
— Rubiology 💋 (@ItsRubiology) September 9, 2025
किसके साथ सलमान खान ने किया डांस?
अब वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि सलमान के साथ डांस कर रही ये हसीना कुनिका सदानंद हैं. जो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रही हैं. लेकिन आपको बता दें कि सलमान खान के साथ नजर आ रही ये हसीना कुनिका नहीं बल्कि कोरियोग्राफर पोनी वर्मा हैं. जो अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
View this post on Instagram
कौन हैं पोनी वर्मा?
आपको जानकर हैरानी होगी कि आज पोनी साउथ सुपरस्टार प्रकाश राज की वाइफ हैं. जो उनसे उम्र में काफी छोटी हैं. दोनों की शादी पर खूब बवाल भी मचा था. कपल अब एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूजे संग तस्वीरें भी शेयर करते हैं.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















