Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: वैलेंटाइन डे वीक में रिलीज होगा सलमान खान का रोमांटिक सॉन्ग, सामने आया 'नय्यो लगदा' गाने का टीजर
Naiyo Lagda Song Teaser: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लेटेस्ट सॉन्ग 'नय्यो लगदा' का टीजर रिलीज हो गया. इस गाने में सलमान के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े दिख रही हैं.

Salman Khan Naiyo Lagda Song Teaser Out Now: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस फिल्म के टीजर ने पहले ही फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रखा है. इस बीच अब वैलेंटाइन वीक के मौके पर सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' के लेटेस्ट सॉन्ग 'नय्यो लगदा' का टीजर रिलीज हो गया है. इस गाने में सलमान खान के साथ बी टाउन एक्ट्रेस पूजा हेगड़े रोमांस फरमाती हुईं नजर आ रही हैं.
'किसी का भाई किसी की जान' के पहले सॉन्ग का टीजर हुआ रिलीज
सुपरस्टार सलमान खान ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'किसी का भाई किसी की जान' के 'नय्यो लगदा' का लेटेस्ट सॉन्ग का टीजर रिलीज किया है. 'नय्यो लगदा' के इस टीजर में आप गाने का टाइटल और बैकग्राउंड म्यूजिक आसानी सुन और देख सकते हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी 'किसी का भाई किसी की जान' के 'नय्यो लगदा' सॉन्ग टीजर में सलमान खान के दिखाई दे रही हैं.
'नय्यो लगदा' सॉन्ग के इस टीजर से ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक रोमांटिक गाना होने वाला है. ऐसे में वैलेंटाइन वीक में भाईजान की ये लेटेस्ट रोमांटिक गाना फैंस के दिलों के धड़कन बढ़ाने के लिए आ रहा है. 'किसी का भाई किसी की जान' के 'नय्यो लगदा' सॉन्ग के टीजर के साथ सलमान इस गाने की रिलीज डेट का भाई खुलासा किया है.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगा 'नय्यो लगदा' सॉन्ग
अपनी इस इंस्टा पोस्ट में सलमान खान ने बताया है कि 'किसी का भाई किसी की जान' का लेटेस्ट सॉन्ग 'नय्यो लगदा' कल यानी 12 फरवरी को रिलीज होगा. इस गाने को मशहूर सिंगर कमाल खान और पलक मुच्छल ने अपनी सुरील आवाज में गाया है. जबकि दिग्गज म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने इस गाने को कंपोज किया है.
यह भी पढ़ें- OMG!!! रुबीना दिलैक के चेहरे का हुआ इतना बुरा हाल, एक्ट्रेस भी खुद को नहीं पहचान पा रहीं, देखें फोटोज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















