सलमान खान के फार्म हाउस पर हमला करने वाले आरोपियों को जमानत, कोर्ट को नहीं मिले ठोस सबूत
Salman Khan Farm House Attack Case: सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस पर हमला करने की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को जमानत मिल गई है. इन आरोपियों ने पिछले साल हमले की साजिश रची थी.

Salman Khan Farm House Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस पर जनवरी 2024 में दो लोगों ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने सलमान के फार्म हाउस पर हमला करने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार हुए इन दो आरोपियों को जमानत दे दी है.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. कोर्ट के मुताबिक जिस व्हाट्सएप ग्रुप में सलमान खान के फार्म हाउस पर हमला करने साजिश रची गई और उसमें चर्चा की गई, उसमें आरोपियों की मौजूदगी के अलावा उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला.
कोर्ट को नहीं मिला कोई ठोस सबूत
सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस पर हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी वासपी महमूद खान उर्फ वसीम चिकना और गौरव विनोद भाटिया उर्फ संदीप बिश्नोई को गिरफ्तार किया था. कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील तनवीर अजीज पटेल और असित यशवंत चावरे ने दलील दी की सिर्फ व्हाट्सएप ग्रुप में होने की वजह से उन्हें आरोपी नहीं माना जा सकता.
गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी हुई थी फायरिंग
बता दें कि पिछले साल 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी. दो बाइक सवार शूटर्स ने उनके घर के बाहर 5 राउंड की फायरिंग की थी. इस मामले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. फायरिंग केस में भी पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
सलमान खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर सलमान खान की आखिरी सोलो रिलीज फिल्म 2023 में 'टाइगर 3' आई थी. अब फैंस को उनकी अगली फिल्म 'सिकंदर' का इंतजार है. कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल ईद के मौके पर दस्तक दे सकती है. फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें: ऑफ शोल्डर टॉप में अवनीत कौर ने बढ़ाईं फैंस की धड़कनें, फोटोशूट देख बोले- 'सुंदरी'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















