सलमान खान ने शुरू की नई फिल्म की तैयारी, लो ऑक्सीजन वाली जगह पर कर रहे कड़ी ट्रेनिंग
Salman Khan Upcoming Film: एक्टर सलमान खान बहुत जल्द एक नई फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. इसके लिए एक्टर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं....

Salman Khan New Film Update: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जिसको लेकर अब एक नई अपडेट सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक्टर इन दिनों कम ऑक्सीजन कंडीशनिंग में अपनी अपकमिंग फिल्म कीतैयारी कर रहे हैं. उनकी ये फिल्म साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित एक युद्ध ड्रामा है.
नई फिल्म में आर्मी अफसर की भूमिका निभाएंगे सलमान
सूत्रों के अनुसार सलमान इस फिल्म के लिए लेह में कड़ी मेहनत कर रही हैं. फिल्म में वो कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट के बहादुर अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं. इस किरदार को निभाने के लिए सलमान खान ट्रेनिंग ले रहे हैं. ताकि वो इसके साथ पूरी तरह से न्याय कर सकें."
View this post on Instagram
इस साल के आखिर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
सूत्र ने ये भी बताया कि, "सलमान इस भूमिका को पूरी ईमानदारी से निभाने वाले हैं. वो सिर्फ़ कैमरे के लिए नहीं, बल्कि देश की सेवा करने वाले हर सैनिक के सम्मान के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं. इस बार सलमान खान अपनी स्टार पावर का इस्तेमाल एक ऐसी कहानी को सामने लाने के लिए कर रहे हैं जो वाकई मायने रखती है." फिल्म की शूटिंग इसी साल के आखिर तक लेह में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस फिल्म में नजर आए थे सलमान खान
बता दें कि सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिली थी. दोनों की केमिस्ट्री तो फैंस को पसंद आई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसको लेकर सलमान कई दिनों तक सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे. इसके पहले एक्टर की फिल्म ‘टाइगर 3’ भी दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई थी.
ये भी पढ़ें -
‘ग़रीब को कपड़े नहीं, अमीर नंगे घूम रहे’, रिविलिंग ड्रेस पहनकर ट्रोल हुईं कंगना शर्मा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























