Saaho के नए पोस्टर में एक दूसरे के बेहद करीब नज़र आ रहे हैं श्रद्धा कपूर और प्रभास, देखें
बाहुबली के बाद प्रभास की फिल्म 'साहो' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नज़र आ रही हैं.

नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार और 'बाहुबली' फेम अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'साहो' का एक नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है. फिल्म के ट्रेलर को मिले प्यार के बाद अब मेकर्स ने श्रद्धा कपूर और प्रभास की एक रोमांटिक, थ्रिल कर देने वाली तस्वीर शेयर की है. इस नए पोस्टर में श्रद्धा और प्रभास के बीच की कैमिस्ट्री भी लाजवाब लग रही है. हाथ में गन लिए प्रभास की बाहों में श्रद्धा का ये पोस्टर फैंस को फिल्म के लिए और भी बेताब कर रहा है.
आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ है, जिसे करोड़ों लोगों ने देखा और पसंद किया. इस पोस्टर को रिलीज़ करते हुए प्रभास ने लिखा, "एक्शन, रोमांस और बहुत कुछ 30 अगस्त को 'साहो' के लिए तैयार हो जाइए."
बाहुबली के बाद प्रभास की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नज़र आ रही हैं. कुछ समय पहले फिल्म का टीजर भी रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था. फिल्म के दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं और दोनों में ही श्रद्धा के साथ प्रभास की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है.
'साहो' का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसे वी वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलापति और भूषण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और नील नितिन मुकेश जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. 'साहो' 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस फिल्म की वजह से 'छिछोरे' और 'मेड इन चाइना' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दिया गया है. प्रभास ने 'साहो' के लिए अपनी फिल्मों की रिलीज को स्थगित करने के लिए निर्देशकों और निर्माताओं को धन्यवाद कहते हुए एक नोट साझा किया. प्रभास ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, "फिल्मों के सभी अभिनेताओं, निर्माताओं और निर्देशकों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने 'साहो' की सुविधा के लिए अपनी रिलीज डेट को रिशेड्यूल किया है. टीम 'साहो' आप सभी के आभारी हैं और हम आपकी फिल्मों के लिए आपको शुभकामनाएं देते हैं."
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















