युजवेंद्र चहल से आरजे महवश ने कह दी दिल की बात, सुनते ही फैंस बोले- भाभी 2 मिल गई
RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal: आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर चहल के लिए खास पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात बया की है. इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal: धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र सिंह चहल के आरजे महवश संग डेटिंग के रूमर्स फैले हुए हैं. वहीं बीते दिन महवश चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चहल की टीम पंजाब किंग्स को चियर करती नजर आईं. उन्होंने स्टेडियम से तस्वीरें भी शेयर की हैं और चहल के लिए खास पोस्ट में दिल की बात भी लिख दी है.
चहल की टीम को चियर करती दिखीं आरजे महवश
बता दे कि मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच था. न्यू पीसीए क्रिकेट स्टेडियम मुल्लापुर में खेल गए मैच में चहल की टीम पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हरा दिया था. वहीं मैच के दौरान महवश भी स्टेडियम में काफी एक्साइटेड नजर आईं. वे चहल की टीम को चियर करती दिखीं. जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें और तेज हो गई हैं.



महवश ने चहल के लिए लिखी दिल की बात
वहीं स्टेडियम से चियर करने की अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए आरजे महवश ने कैप्शन में लिखा, “ कोई अपने लोगों को हर अच्छे-बुरे समय में सपोर्ट देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सभी यहां पर आपके लिए हैं."
View this post on Instagram
आरजे महवश ने अपने इंस्टा स्टोरी पर भी एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है इस साल पंजाब किंग्स को सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि दोस्ती हम तमीज से निभाते हैं भाई, इस के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में एक गाना लगाया है तू मेरे हुक्म का इक्का, तू ही मेरी क्रिकेट का छक्का

महवश ने चहल संग भी अपनी एक सेल्फी शेयर की है. जिसमें दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं. इसे देखकर तो इनके अफेयर के रूमर्स को पंख लग गए हैं.

फैंस बोले भाभी 2 मिल गई
वहीं आरजे महवश की इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, " भाभी 2 मिल गई भाईलोग." एक और ने लिखा, " भाभी 2." वहीं एक अन्य ने लिखा, " 'अब तो कंफर्म हो गया है."

यह भी पढें -'बिग बॉस की जगह मैं मेंटल हॉस्पिटल जाना पसंद करूंगा,' कुणाल कामरा ने सलमान खान के शो का ऑफर रिजेक्ट किया
Source: IOCL























