एक्सप्लोरर
ऋचा चड्ढ़ा ने शाही लुक में किया रैंप वॉक

पणजी: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने इंडिया बीच फैशन वीक 2017 में शाही अंदाज में डिजाइनर संगीता शर्मा के लिए रैंप वॉक किया. ऋचा ने ओनियन पिंक रंग का ट्रेल वाला लंहगा-चोली पहन रखा था, उस पर कढ़ाई से मोर पक्षी की आकृति उकेरी गई थी और उन्होंने नारंगी रंग का दुपट्टा ले रखा था. वह बेहद दिलकश नजर आ रही थीं.
अभिनेत्री ने कम मेकअप कर रखा था. वह जल्द ही फिल्म 'फुकरे-2' में नजर आएंगी. शर्मा ने आईएएनएस को बताया, "ऋचा मेरे संग्रह के लिए पूरी तरह से उपयुक्त चेहरा हैं..मेरा परिधान संग्रह मोर से प्रेरित है..मोर अपनी शुचिता, कुलीनता, साहस, खूबसूरती और शाही अंदाज के लिए जाना जाता है..ऋचा साहसी, खूबसूरत और शाही अंदाज वाली हैं, इसलिए उन्हें चुना." डिजाइनर के परिधान संग्रह में 25 से अधिक दस्तकारी वाले डिजाइन उपलब्ध थे, जिनमें लंबा कुर्ता, शरारा, लॉन्ग स्कर्ट, मोर की आकृति की कढ़ाई वाले ड्रेस शामिल थे. ऋचा ने अपने शो स्टॉपर परिधान के बारे में आईएएनएस को बताया, " यह अनोखा ब्राइडल (दुल्हन) लुक वाला परिधान है..यह ज्यादा भारी नहीं है."
संगीता ने अपने परिधान संग्रह में लाल, साल्मन, गुलाबी, गहरे पीले, हल्के नीले रंग का इस्तेमाल किया. तीन दिवसीय फैशन महोत्सव छह मार्च को शुरू हुआ और इसमें अनुपम दयाल, अर्जुन खन्ना, केन फेर्न्स, ललित डालमिया जैसे डिजाइनरों ने भाग लिया. फैशन शो का भव्य समापन बुधवार को होगा, जहां डिजाइनर सुनीत वर्मा अपना नवीनतम परिधान संग्रह पेश करेंगे.@therichachadha looking elegant wearing @designersangeetasharma's latest collection "Barhina" which was a fusion of contemporary designs and traditional work of Art forms complemented by generous silhouettes, sheer cuts and drapes with minute detailing. #IBFW2017 #FashionFestival #SummerSurprise #SummerSpring #Runway #Goa #Luxury #FashionWeek #JhoomerJewels #Crocs #GoaMarriott #Roposo #JeepIndia #Invisalign A post shared by India Beach Fashion Week (@ibfw2017) on
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















