एक्सप्लोरर
साझेदारी में रिलायंस एंटरटेनमेंट और इम्तियाज अली करेंगे फिल्म निर्माण
अनिल धीरूभाई अंबानी की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट और फिल्मकार इम्तियाज अली ने फिल्मों के निर्माण के लिए सोमवार को संयुक्त रूप से 50-50 फीसदी के हिस्सेदारी वाले विंडो सीट फिल्म्स (एलएलपी) के गठन की घोषणा की.

नई दिल्ली: अनिल धीरूभाई अंबानी की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट और फिल्मकार इम्तियाज अली ने फिल्मों के निर्माण के लिए सोमवार को संयुक्त रूप से 50-50 फीसदी के हिस्सेदारी वाले विंडो सीट फिल्म्स (एलएलपी) के गठन की घोषणा की. आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा गया कि फिल्म निर्माण कंपनी के गठन के लिए भारतीय फिल्मकारों के साथ रिलायंस एंटरटेनमेंट की यह पांचवीं साझेदारी है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के उपाध्यक्ष अमिताभ झुनझुनवाला ने कहा, "सहयोगी के रूप में इम्तियाज को पाकर हम गर्व महसूस कर रहे हैं. इतनी सफलता हासिल कर लेने के बाद भी वह बहुत सादगी के साथ रहने वाले विनम्र शख्स हैं और हम साथ मिलकर शानदार फिल्में बनाने के लिए उत्साहित हैं." फिल्म 'सोचा ना था' से आगाज करने वाले इम्तियाज ने 'जब वी मेट', 'लव आजकल', 'रॉकस्टार', 'तमाशा ', 'हाईवे' और 'जब हैरी मेट सेजल' जैसी फिल्में बनाई है. इस साझेदारी पर इम्तियाज ने कहा कि जिस तरह की कहानियों के साथ वह फिल्में बनाना चाहते हैं, उसे लेकर रिलायंस एंटरटेनमेंट और उनका नजरिया एक ही है.
रिलायंस एंटरटेनमेंट पहले ही फैंटम फिल्म्स, रोहित शेट्टी पिक्चर्ज, प्लान सी स्टूडियोज और वाई नॉट फिल्म्स के साथ साझेदारी कर चुका है.#BreakingNews: Reliance Entertainment and Imtiaz Ali join hands... Form Window Seat Films, LLP, a 50:50 joint venture for production of movies... This is Reliance’s 5th creative partnership with an Indian film-maker: Phantom, Rohit Shetty Picturez, Plan C Studios and Y NOT Films. pic.twitter.com/CuIabAZoAy
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















