एक्सप्लोरर
रणवीर सिंह नहीं बल्कि रणबीर कपूर के साथ होगी दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म?
दीपिका पादुकोण अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ एक बार फिर स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका और रणबीर की जोड़ी निर्देशक लव रंजन की आने वाली फिल्म में नजर आने वाली हैं.

दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह की फिल्म 83 का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था. इसके पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा था कि वो फिल्म 12 लड़कों की फिल्म है और उसकी कहानी में अन्य कैरेक्टर्स के लिए कोई खास जगह नहीं है. ऐसे में सिर्फ इसलिए किसी फिल्म का हिस्सा बनना क्योंकि उसमें मेरे पति भी फिल्म में हैं ठीक नहीं है. वहीं, अब खबर आ रही है कि दीपिका पादुकोण अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ एक बार फिर स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका और रणबीर की जोड़ी निर्देशक लव रंजन की आने वाली फिल्म में नजर आने वाली हैं. हालांकि फिल्म से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आ पाई हैं. लेकिन कुछ वक्त पहले ही लव रंजन की ओर से इस बात की पुष्टि की गई थी कि वो रणबीर कपूर के साथ एक फिल्म बनाने वाले हैं. इस फिल्म में रणबीर के अलावा एक्टर अजय देवगन भी अहम रोल में होंगे लेकिन फिल्म की फीमेल लीड को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है.
आपको बता दें कि अगर ये दोनों इस लव रंजन की इस फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो दीपिका रणबीर की साथ में ये चौथी फिल्म होगी. इससे पहले ये दोनों तीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं और इनकी जोड़ी को फैंस ने भी खूब पसंद किया था. इनकी साथ में पहली फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' थी, इसके बाद दोनों 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' में नजर आई थी.Luv Ranjan's next to star Ajay Devgn and Ranbir Kapoor. pic.twitter.com/waN9IsF8wA
— Luv Films (@LuvFilms) May 15, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Source: IOCL























