एक्सप्लोरर
रणबीर-आलिया की फिल्म ‘‘ब्रह्मास्त्र’’ का पहला पार्ट 2019 में होगा रिलीज
डायरेक्टर अयान ने एक साक्षात्कार में कहा कि इस फिल्म के लिए रणबीर को घुड़सवारी और जिमनास्टिक सीखना पडे़गा.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘‘ब्रह्मास्त्र’’ तीन पार्ट में रिलीज होगी और सीरिज का पहला पार्ट 15 अगस्त 2019 को बड़े पर्दे रिलीज होगा. फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. निर्देशक अयान मुखर्जी की, रहस्य, रोमांच एवं फंतासी पर आधारित इस श्रृंखला का निर्माण करण जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के तहत होगा. फिल्म में रणबीर कपूर ऐसा किरदार निभाएंगे जिसके पास कुछ विशेष शक्तियां होंगी.
अयान ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई भाषा’ से कहा कि इस फिल्म के लिए उनके दोस्त एवं अभिनेता रणबीर को घुड़सवारी और जिमनास्टिक सीखना पडे़गा. उन्होंने कहा कि फिल्म में काफी एक्शन है इसलिए बहुत प्रशिक्षण लेना होगा.. जैसे जिमनास्टिक, घुड़सवारी, फाइटिंग और रणबीर को खासी शारीरिक मेहनत करनी होगी ताकि किरदार को वास्तविक रूप दिया जा सके. अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी.
अयान ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई भाषा’ से कहा कि इस फिल्म के लिए उनके दोस्त एवं अभिनेता रणबीर को घुड़सवारी और जिमनास्टिक सीखना पडे़गा. उन्होंने कहा कि फिल्म में काफी एक्शन है इसलिए बहुत प्रशिक्षण लेना होगा.. जैसे जिमनास्टिक, घुड़सवारी, फाइटिंग और रणबीर को खासी शारीरिक मेहनत करनी होगी ताकि किरदार को वास्तविक रूप दिया जा सके. अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. अयान ने कहा, ‘‘रणबीर को फिल्म की रूप रेखा समझनी होगी और उसे दर्शकों तक पहुंचाना होगा. हम उन चीजों, उस फंतासी दुनिया की कल्पना करने की कोशिश कर रहे हैं और उसी के हिसाब से काम करेंगे.’’ फिल्म की शूटिंग अगले साल के शुरू में आरंभ होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























