अगर तुम्हारा बेटा 'गे' निकला तो क्या करोगी? जब रकुल से पूछा गया था ये सवाल, एक्ट्रेस ने दिया था चौंकाने वाला जवाब
Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत सिंह से एक बार पूछा गया था कि अगर उन्हें पता चला कि उनका बेटा गे है तो वो क्या करेंगी. इस पर एक्ट्रेस ने काफी हैरान कर देने वाला जवाब दिया था.

Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. हालांकि रकुल ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने से पहले 2011 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया था.लेकिन रकुल पेजेंट नहीं जीत पाई थीं हालांकि एक्ट्रेस द्वारा दिया गया एक खास जवाब अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता है. पैनल में जज के रूप में शामिल फरदीन खान ने उस दौरान एक्ट्रेस से एक मुश्किल सवाल पूछा था.
अगर आपका बेटा ‘गे’ निकला तो क्या रिएक्शन होगा?
दरअसल फरदीन खान ने रकुल से पूछा था, "गहरी सांस लें, यह सबसे आसान सवाल नहीं है. अगर आपको पता चले कि आपका बेटा गे है, तो आपका रिएक्शन क्या होगा?" इस पर रकुल ने जवाब दिया था, "ईमानदारी से कहूं तो अगर मुझे पता चले कि मेरा बेटा गे है, तो मुझे झटका लगेगा. मैं शायद उसे थप्पड़ मार दूंगी. लेकिन बाद में, मुझे लगता है कि अपनी सेक्सुअलिटी चुनना व्यक्ति का अपना फैसला है, और अगर वह इसके साथ आगे बढ़ना चाहेगा तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.,जहां तक मेरा सवाल है, मैं स्ट्रेट रहना प्रिफर करूंगी."


रकुल हुई थीं ट्रोल
रकुल का जवाब कुछ सोशल मीडिया यूजस्र को पसंद नहीं आया, उनके मुताबिक रकुला का ये जवाब सेक्सुएलिटी पर पुराने विचारों को दर्शाता है. हालांकि यह क्लिप एक दशक से ज्यादा पुरानी है, लेकिन कई यूजर्स ने निराशा जाहिर की है, और कहा है कि सेलेब्स की, उस समय भी, ज्यादा एक्सेप्टिंग और प्रोग्रेसिव होने की जरूरत थी, खासतौर पर ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर.
रकुल प्रीत सिंह वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल का करियर काफी समय से पटरी से उतरा हुआ है. उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी. इस फिल्म में उन्होंने अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर संग स्क्रीन शेयर की थी.
ये भी पढ़ें-साउथ सुपरस्टार अजित कुमार क्या छोड़ रहे हैं फिल्म इडस्ट्री? एक्टर बोले-'मुझे रिटायर होने के लिए मजबूर...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















