आर्य बब्बर ने पिता Raj Babbar और सौतेले भाई प्रतीक की दो शादियों का उड़ाया मजाक, बोले- मेरे पेट डॉग की भी दो गर्लफ्रेंड
Raj Babbar News: राज बब्बर के छोटे बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में दूसरी शादी की है. उन्होंने एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी संग शादी की. इस राज बब्बर शामिल नहीं हुए.

Raj Babbar News: राज बब्बर की फैमिली अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती है. हाल ही में राज बब्बर के छोटे बेटे प्रतीक बब्बर ने एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी की. इससे पहले प्रतीक ने प्रोड्यूसर सान्या सागर संग 2019 में शादी की थी. लेकिन ये शादी चली नहीं और उन्होंने 2023 में तलाक ले लिया था.
अब प्रतीक की दूसरी शादी की काफी चर्चा हो रही है. इस शादी में प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर और सौतेले भाई-बहन आर्य बब्बर और जूही बब्बर को इंवाइट नहीं किया था. हाल ही में आर्य बब्बर ने अपने घर में हुई दो-दो शादियों का मजाक उड़ाया है.
आर्य बब्बर ने उड़ाया मजाक
उन्होंने स्टैंडअप वीडियो में कहा, 'पहले मेरे पापा ने दो शादियां की. फिर मेरी बहन ने दो शादियां की. अब मेरे भाई ने दो शादियां कर ली हैं. मेरे पेट डॉग हैप्पी की भी दो गर्लफ्रेंड हैं. अब मैं भी फंस गया हूं. मुझे दोबारा शादी करने में दिक्कत नहीं है. मैं कल ही कर सकता हूं. पर मैं तलाक के झमेले से गुजरने को लेकर बहुत आलसी हूं.'
View this post on Instagram
बता दें कि आर्य ने 2016 में अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन पुरी से शादी की थी.
राज बब्बर ने की दो शादियां
वहीं राज बब्बर ने नादिरा बब्बर से पहली शादी की थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं. आर्य बब्बर और जूही बब्बर. वहीं इसके बाद राज ने स्मिता पाटिल से दूसरी शादी की थी. लेकिन स्मिता 1986 में डेथ हो गई थी.
वहीं राज बब्बर की बेटी जूही ने भी दो शादियां की हैं. पहली शादी उन्होंने फिल्ममेकर Bejoy Nambiar से 2007 में की थी. इसके बाद उन्होंने 2009 में तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने फिर एक्टर अनूप सोनी संग शादी की.
ये भी पढ़ें- Samay Raina News: समय रैना थाने जाकर क्यों नहीं दर्ज करा रहे बयान? महाराष्ट्र साइबर सेल से की ये अपील
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















