Raid 2 Movie Release Live: अजय देवगन की ‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस पर गदर, बनी साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
Raid 2 Movie Review Release Live Updates: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए

Background
Raid 2 Movie Release Live Updates: अजय देवगन की मच अवेटेड सीक्वल रेड 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस मूवी के ट्रेलर के बाद से ही इसका काफी बज देखा जा रहा था. जिसके चलते इसकी धुआंधार एडवांस बुकिंग भी हुई है. 2 घंटे 30 मिनट के रनटाइम और U/A सर्टिफिकेट के साथ, इस फ़िल्म को 1 मई की छुट्टी के साथ एक्स्टेंडेड वीकेंड का फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन पर बड़ी संख्या में दर्शक रेड 2 को देखने के लिए पहुंचेंगे.
‘रेड 2’ ने एडवांस बुकिंग में कितनी कर ली कमाई?
अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ का काफी क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म को फर्स्ट डे देखने के लिए जबरस्त एडवांस बुकिंग भी हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ की देशभर में 2 लाख 32 हजार 168 टिकटों की बुकिंग हुई है और बिना ब्लॉक सीटों के फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 6.52 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं ब्लॉक सीटों के साथ प्री टिक सेल में ‘रेड 2’ की कमाई 9.68 करोड़ रुपये है.
‘रेड 2’ स्टार कास्ट
राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, रेड 2 में देवगन ने निडर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में कमबैक किया है. जो अब एक भ्रष्ट राजनेता के किरदार में रितेश देशमुख से भिडेंगे. फ़िल्म में वाणी कपूर भी अहम भूमिका निभाई है.
‘रेड 2’ में रितेश देशमुख क्यों किए गए कास्ट?
देशमुख को कास्ट करने के बारे में बात करते हुए गुप्ता ने कहा, "मुझे पिछले कुछ समय से रितेश का काम पसंद आ रहा है. हम जानते हैं कि वह हास्य भूमिकाओं में, मराठी फिल्मों में नायक के रूप में और यहां तक कि खलनायक की भूमिकाओं में भी एक शानदार अभिनेता हैं. वह वास्तव में एक शानदार कलाकार हैं. पिछले साल मैंने उनके साथ एक सीरीज़ में काम किया था जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी, तब से वह मेरे दिमाग में थे. मैंने तय किया था कि मैं भविष्य में फिर से उनके साथ काम करूंगा."
‘रेड 2’ में अजय और रितेश ने किया है धमाकेदार परफॉर्म
निर्देशक दोनों मुख्य सितारों के साथ काम करने को लेकर समान रूप से उत्साहित थे. गुप्ता ने कहा, "वे दोनों शानदार अभिनेता हैं.उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई और वे तुरंत फिल्म पर काम करने के लिए तैयार हो गए. उनके साथ काम करना वाकई बहुत अच्छा लगा. उन्होंने धमाकेदार अभिनय किया है. दर्शकों को उनका आमना-सामना पसंद आएगा."
2018 की ‘रेड’ का सीक्वल है ‘रेड 2’
2018 में रिलीज़ हुई रेड, 1980 के दशक में किए गए एक रियल आयकर छापे से इंस्पायर थी और इसमें देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज़ और सौरभ शुक्ला भी थे. फिल्म को इसकी एंटरटेनिंग स्टोरीलाइन और स्टारकास्ट की दमदार परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहना मिली थी. वहीं अब इसकी सीक्वल ‘रेड 2’ रिलीज हुई है. ‘रेड 2’ से भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म करने की उम्मीद है.
Raid 2 Movie Release Live: 'रेड 2' ने साल 2025 की 14 फिल्मों को चटाई धूल
'रेड 2' ने रिलीज के पहले दिन कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर साल 2025 की छावा और सिकंदर को छोड़कर 14 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को धूल चटाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. रेड 2 ने पहले दिन स्काई फोर्स, जाट, केसरी चैप्टर 2, द डिप्लोमैट, देवा, बैडएस रवि कुमार, फतेह, इमरजेंसी, आजाद, ग्राउंड जीरो, लवयापा, क्रेजी, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव और फुले को मात दी है.
Raid 2 Movie Release Live: 'रेड 2' बनी साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
साल 2025 में अब तक कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. हालांकि इनमें से कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाई हैं. इन सबके बीच 1 मई को सिनेमाघरों में अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म रेड 2 रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसने रिलीज के पहले दिन 18.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ये साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. हालांकि रेड 2 पहले दिन (33.10 करोड) और सिकंदर (27.50 करोड़) के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात नहीं दे पाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















