Raid 2 Box Office Collection Day 32: एक महीने बाद भी थम नहीं रही 'रेड 2' की रफ्तार, 5वें संडे फिर कम डाले इतने करोड़
Raid 2 Box Office Collection: राजकुमार राव की 'रेड 2' ने पांचवें वीकेंड पर फिर धमाल मचा दिया और शानदार कमाई की. इसी के साथ ये 170 करोड़ से बच इंचभर दूर रह गई है.

Raid 2 Box Office Collection Day 32: अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा हुआ है. एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को रिलीज हुए एह महीना हो चुका है लेकिन इसका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 5वें संडे एक बार फिर इस फिल्म ने अपनी कमाई में तेजी दिखाई औ करोड़ों में कलकेश्न किया. चलिए यहां जानते हैं 32वें दिन 'रेड 2' का कितना कारोबार रहा है.
'रेड 2' ने 32वें दिन कितनी की कमाई?
साल 2018 में आई 'रेड' के सीक्वल 'रेड 2' में अजय देवगन ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से दिल जीत लिया है. वहीं रितेश देशमुख ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है. इन दोनों स्टार्स के शानदार अभिनय के साथ ही दमदार कंटेंट की बदौलत 'रेड 2' को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पांचवें वीकेंड पर इसे देखने के लिए एक बार फिर सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस नजर आई. दिलचस्प बात ये है कि 'रेड 2' को अब राजकुमार राव की भूल चूक माफ से भी मुकाबला करना पड़ रहा है. बावजूद इसके अजय देवगन की 'रेड 2' घुटने टेकने को तैयार नहीं है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक
'रेड 2' ने रिलीज के पहले हफ्ते में 95.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 40.6 करोड़ रुपये रही.
- तीसरे हफ्ते में 'रेड 2' ने 20.5 करोड़ कमाए.
- चौथे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 8.25 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं 30वें दिन फिल्म ने 60 लाख और 31वें दिन 1.15 करोड़ कमाए.
- अब सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'रेड 2' ने रिलीज के 32वें दिन यानी पांचवें संडे को 1.65 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ 'रेड 2' की 32 दिनों की कुल कमाई अब 168.50 करोड़ रुपये हो गई है.
'रेड 2' क्या पार कर पाएगी 200 करोड़ का आंकड़ा
'रेड 2' ने पांचवें वीकेंड पर अच्छी कमाई की है. इसी के साथ इसने 168 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म को अभी 200 करोड़ी बनने के लिए 31 करोड़ से ज्यादा की कमाई की जरूरत है. हालांकि फिल्म के लिए ये आंकड़ा हासिल करना आसान नहीं है. एक तो अब वीकडेज में फिर इसके कलेक्शन में गिरावट आ जाएगी. दूसरा 6 जून से सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 दस्तक दे रही है. हाउसफुल 5 का काफी क्रेज है. ऐेस में इस फिल्म के आगे 'रेड 2' का टिकना मुश्किल है. इसी के साथ फिल्म के लिए 200 करोड़ का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल ही है.
Source: IOCL





















