राहुल वैद्य का अनुष्का शर्मा के हाथ पर किस करते हुए पुराना वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- विराट ने इसी वजह से किया ब्लॉक
Rahul Vaidya-Anushka Sharma Old Video: राहुल वैद्य इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने विराट कोहली को जोकर कहा था. अब राहुल का अनुष्का शर्मा के साथ एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

Rahul Vaidya-Anushka Sharma Old Video: क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. विराट ने गलती से अवनीत कौर की फोटो लाइक कर दी थी. जिसके बाद से हर जगह ये ही चल रहा है. इसी बीच राहुल वैद्य ने विराट कोहली और उनके फैंस को पोस्ट शेयर करके जोकर कह दिया था. जिसके बाद से विराट के फैंस राहुल को ट्रोल भी कर रहे हैं. अब राहुल वैद्य और अनुष्का शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सिंगर अनुष्का के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं. इस पुराने वीडियो को विराट कोहली से लिंक किया जा रहा है. लोग कह रहे हैं ये वीडियो देखकर ही विराट ने राहुल को ब्लॉक किया था.
वायरल हो रहा वीडियो एक इवेंट का है. ये बहुत सालों पुराना है. जिसमें राहुल ऑडियंस के सामने अनुष्का शर्मा की परफॉर्मेंस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वो उनके लिए गाना गा रहे हैं और फिर उनके हाथ पर किस भी करते हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर छा गया है.
Virat Kohli saw this video of Rahul Vaidya kissing anushka sharma on stage he feeled insecure and goes to stalk 15 yrs younger girl avneet kaur to release this agony, then blocks Rahul Vaidya to cheer him uppic.twitter.com/RcCOyO8iTO
— Spike (@uselessfellow1k) May 6, 2025
लोगों ने किए कमेंट
राहुल और अनुष्का का ये वीडियो देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि विराट ने ये देखने के बाद ही राहुल को ब्लॉक किया होगा. एक ने लिखा- 'कोहली के फैंस पूछ रहे हैं कि राहुल वैद्य कौन है?? वह आदमी इरेलिवेंट है?? इस बीच, राहुल वैद्य वो व्यक्ति है जिसने विराट कोहली से पहले अनुष्का से मुलाकात की, उन्हें गले लगाया और किस किया.' दूसरे ने लिखा-विराट कोहली ने स्टेज पर राहुल वैद्य के अनुष्का शर्मा को किस करने का वीडियो देखा तो वह इनसिक्योर फील करने लगे और इस दर्द को दूर करने के लिए 15 साल छोटी लड़की अवनीत कौर का पीछा करने लगे, फिर राहुल वैद्य को खुश करने के लिए उन्हें ब्लॉक कर दिया.
Kohli fans are asking who is Rahul Vaidya ?? That guy is irrelevant ??
— Jyran (@Jyran45) May 6, 2025
Meanwhile, Rahul Vaidya is the guy who met, hugged and kissed Anushka before Virat Kohli. pic.twitter.com/0C4mX9DrP6
राहुल ने किया था पोस्ट
कुछ समय पहले राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया था कि विराट ने उन्हें ब्लॉक किया हुआ है. उन्होंने लिखा था- आज तक समझ में नहीं आया, भाई ने ब्लॉक क्यों किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















