Coronavirus: सोशल डिस्टेंसिग भूल घर में बंद निक-प्रियंका हुए रोमांटिक, वायरल हो रही है ये तस्वीर
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की पति निक जोनास के साथ एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. कोरोनावायरस के कारण घर में बंद निक और प्रियंका एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.

दुनियाभर में जहां कोरोनावायरस की दहशत है तो वहीं भारत सरकार ने 22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू लगाया हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड सितारे लगातार सोशल मीडिया के जरिए सभी को इस वायरस से बचने के लिए जागरुक कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की पति निक जोनास के साथ एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
तस्वीर में निक और प्रियंका काफी रोमांटिक मूड में दिखाई दे रही हैं. बता दें कि निक और प्रियंका फिलहाल न्यू यॉर्क में अपने घर पर हैं. कोरोनावायरस के कारण निक और प्रियंका हफ्ते भर से अपने घर में ही हैं और बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. प्रियंका और निक सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज के जरिए भी अपने फैंस को जागरुख कर रहे हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.
View this post on Instagram❤️❤️ @nickjonas @ginothegerman #stayathome ????- @cavanaughjames
हालांकि निक और प्रियंका की अब से तस्वीर उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. वायरल फोटो में प्रियंका निक की गोद में सिर रखकर आराम फरमा रही हैं. उनका डॉग भी प्रियंका के साथ लेटा हुआ है. लेकिन इस फ्रेम में सबसे खूबसूरत लग रहे हैं निक जोनस जो प्रियंका के प्यार में डूबे दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इससे पहले निक और प्रियंका का वीडियो मैसेज भी फैंस के बीच काफी छाया हुआ था. इससे पहले निक और प्रियंका भारत में होली मनाने के लिए आए थे. इस साल इस स्टार कपल ने जबरदस्त अंदाज नें होली खेली थी.
ये भी पढ़ें:
ट्विटर अंताक्षरी में करण जौहर ने गाया 'लग जा गले..', स्मृति ईरानी बोलीं- कोरोना के समय में ये नहीं
रणबीर कपूर संग ब्रेकअप की खबरों पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, खास तस्वीर शेयर कर किया ये खुलासा
In Pics: कोरोनावायरस के बीच घर में बिकिनी पहने इंजॉय कर रही हैं अली अवराम, बेहद हॉट हैं तस्वीरें
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















