एक्सप्लोरर
अगले साल दो हिन्दी फिल्मों में नजर आउंगी: प्रियंका चोपड़ा

मुंबई: ‘जय गंगाजल’ को छोड़कर इस साल हिन्दी में प्रियंका चोपड़ा की एक भी फिल्म नहीं आई लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि वह 2017 में दो हिन्दी फिल्मों में नजर आएंगी. अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोहरत हासिल करने वाली प्रियंका इस साल अमेरिकी टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ और हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ को लेकर व्यस्त रही. ‘स्टारडस्ट अवार्ड्स’ के रेड कार्पेट पर बातचीत में 34 सील की एक्ट्रेस ने बताया, ‘‘अगले साल मैं दो हिन्दी फिल्मों में नजर आउंगी. उन फिल्मों में काम करने का फैसला लेकर मैं भारत आई हूं. जनवरी के आखिर तक मैं उन फिल्मों के बारे में फैसला कर लूंगी.’’ अगले साल रिलीज हो रही फिल्म में ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन जैसे हॉलीवुड के बड़े अभिनेता नजर आएंगे. प्रियंका ने बताया कि प्रचार के लिए फिल्म के कलाकार भारत भी आएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















