प्रियंका चोपड़ा ने अस्थमा के कारण की थी पटाखे ना जलाने की अपील, अब स्मोकिंग करती तस्वीर पर हो रही हैं TROLL
प्रियंका चोपड़ा की सिगरेट पीते एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसके कारण इंटरनेट पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है और मीम्स भी बनाए जा रहे हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद से आए दिन अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर से प्रियंका अपनी मम्मी मधु चोपड़ा और पति निक जोनास के साथ छुट्टियां मनाती स्पॉट की गई. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आई उनकी तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे है लेकिन इसी बीच देसी गर्ल की एक तस्वीर पर ट्रोलर्स की नजर पड़ गई है जिसके कारण काफी सारे सोसल मीडिया यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं.
दरअसल, प्रियंका एक तस्वीर में सिगरेट पीती नजर आ रही हैं. फोटो में आप देख सकते हैं कि इसी तस्वीर में प्रियंका के पति निक और मम्मी मधु चोपड़ा सिगार पीते दिख रहे हैं. प्रियंका का ये अंदाज उनके फैंस को जरा भी नहीं भा रहा है क्योंकि प्रियंका ने दीवाली पर कहा था कि उन्हें पांच साल की उम्र से अस्थमा हैं और इसी कारण उन्होंने सभी से पटाखे ना जलाने की अपील की थी. ऐसे में अब यूजर्स को पीसी के साथ में ये सिगरेट जरा भी पसंद नहीं आ रही हैं.
Those who know me well know that I'm an asthmatic. I mean, what’s to hide? I knew that I had to control my asthma before it controlled me. As long as I’ve got my inhaler, asthma can’t stop me from achieving my goals & living a #BerokZindagi. Know more: https://t.co/pdroHigNMK https://t.co/P50Arc9aIo
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 17, 2018
यूजर्स प्रियंका से सवाल कर रहे हैं कि दीवाली में पटाखे जलाने पर तो वो अस्थमा का हवाला देती हैं लेकिन पति के साथ सिगरेट पीते हुए क्या उन्हें अपनी बीमारी याद नहीं आ रही है. वहीं कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि तुम भारतीय संस्कृति भूल गई हो मां के सामने सिगरेट पीते हुए तुम्हें शर्मा नहीं आती.
View this post on Instagram#phirherapherimemes #pherherapheri #priyankachopra #pr #nickjonas #johnylever
View this post on Instagram
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह वही प्रियंका चोपड़ा हैं जो हर साल पटाखों के धुएं पर ज्ञान देती हैं. एक ने लिखा- आप अस्थमा की दवाई ले रही हैं क्या? एक ने लिखा- कैसा दोहरा रवैया है तुम्हारा.
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर प्रियंका के काफी सारे मीम्न भी तेजी से बनाए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक प्रियंका ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी हैं. लेकिन इस पर प्रियंका का रिएक्शन जानना काफी दिलचस्प होगा.
Asthma patients* pic.twitter.com/bDeykWcJyu
— 🇮🇳 sir-kid (@ooobhaishab) July 21, 2019
दीपावली के पटाखों से प्रियंका चोपड़ा को अस्थमा हुआ था।अब आप शुद्ध वायु के यंत्र का प्रयोग कर रही हैं...????🤔..
— Hitesh Badjatya (@hitesh_badjatya) July 21, 2019
आपको बता दें कि हाल ही में प्रियंका ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया है. उनके बर्थडे का सेलिब्रेशन अभी थमा नहीं हैं. फिलहाल प्रियंका अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं.
Shame on #PriyankaChopra Pic 1 : Priyanka Chopra Saying no to bursting of crackers in Diwali and it causes #pollution and #asthma Pic 2 : Priyanka Chopra Smoking Cigarette #AntiHindu @priyankachopra pic.twitter.com/PqmN1RkFMf
— Hariom Singh Rawat (@Hariom_Rawat19) July 21, 2019
Priyanka Chopra trying to cure her Asthma developed during Diwali by inhaling fresh air with the help of Portable Air Freshener. pic.twitter.com/p4k6h9XR89
— Dhongi Monk™ (@DhongiMonk) July 21, 2019
Source: IOCL





















