भाई के संगीत फंक्शन में धमाल मचाने की तैयारी कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस ने 'शादी के घर' की दिखाई झलक
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी होने वाली है. एक्ट्रेस अपने भाई की शादी को ग्रैंड बनाने की तैयारी में जुटी हुई हैं. प्रियंका ने शादी वाले घर की इनसाइड झलक भी शेयर की हैय

Priyanka Chopra Brother Wedding: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं. वे अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए मुंबई में हैं. वहीं एक्ट्रेस अपने भाई की शादी में फुल धमाल मचाने की तैयारी कर रही हैं इसी के साथ प्रिंयका ने "शादी के घर" की इनसाइड झलक भी शेयक की है.
प्रियंका चोपड़ा ने ‘शादी के घर’ की तस्वीर की शेयर
प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा नीलम उपाध्याय से शादी कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस ने भाई की शादी से पहले अपने मुंबई स्थित घर में फैमिली टाइम की कई तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में प्रियंका संगीत फंक्शन के लिए डांस की प्रैक्टिस के दौरान सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में प्रिंयका की बिटिया रानी फैमिली के साथ कलरिंग करती हुई नजर आ रही हैं.
प्रियंका ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ डाइनिंग टेबल पर खाना एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं. उनके साथ उनके ससुर केविन जोनास और सास डेनिस जोनास भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने घर से समुद्र तट पर काम कर रहे कुछ लोगों की एक छोटी सी वीडियो भी पोस्ट की है. आखिरी क्लिप में, सिद्धार्थ चोपड़ा की मंगेतर, नीलम उपाध्याय को पास के एक सोफे पर बैठे एक बच्चे के साथ मुस्कुराते हुए डांस करते हुए देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
प्रियंका अपने भाई की शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं
तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है, "शादी का घर (शादी का घर) .. !! और यह कल से शुरू होगा, मेरे भाई की शादी है. सिद्धार्थ चोपड़ा की नीलम उपाध्याय के साथ !! संगीत प्रैक्टिस से फैम जैम तक. घर आकर बहुत अच्छा लगा. मेरा दिल भरा हुआ है, और मेरा शेड्यूल भी. किसने कहा कि शादी आसान है? लेकिन क्या यह मजेदार है? बिल्कुल! अगले कुछ दिनों का इंतजार कर रही हूं."
प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट
प्रियंका ने अपने भाई की शादी के लिए अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लिया है. वह हैदराबाद में महेश बाबू के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म SSBM29 की शूटिंग में बिजी थीं. मोस्ट अवेटेड फिल्म SSMB29 एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित है और इसके 1000 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ बड़े पैमाने पर बनने की उम्मीद है. दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बालाजी मंदिर की अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा कीं, जो फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ली गई थीं. SSMB29 को दो किस्तों में रिलीज़ किया जाना है, पहला भाग 2027 में और दूसरा 2029 में आएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























