Prateik Babbar की पापा राज बब्बर से चल रही है अनबन? शादी में अपनी फैमिली को नहीं किया इनवाइट, भाई आर्या ने किया खुलासा
Prateik Babbar Wedding: प्रतीक बब्बर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वो लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी करने वाले हैं. मगर प्रतीक ने शादी के लिए अपनी फैमिली को इनवाइट नहीं किया है.

Prateik Babbar Wedding: एक्टर प्रतीक बब्बर जल्द ही प्रिया बनर्जी के साथ शादी करने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने परिवार को इस फंक्शन में इनवाइट नहीं किया है. उनके पिता राज बब्बर, भाई आर्य बब्बर और परिवार के अन्य सदस्यों को शादी का इनविटेशन नहीं मिला है.
पिछले छह महीनों से प्रतीक का अपने परिवार के साथ अच्छा रिश्ता नहीं रहा है. उनके भाई आर्य बब्बर ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि प्रतीक ने परिवार से खुद को क्यों दूर कर लिया. उन्होंने कहा कि यह पूरे परिवार के लिए बहुत दुखद और तकलीफदेह है. आर्य के अनुसार, परिवार ने रिश्ते सुधारने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन शायद वे पर्याप्त नहीं कर पाए.
भाई आर्या ने किया खुलासा
आर्य ने बताया, "ऐसे समय में जब सब कुछ वर्चुअल है, मैंने अपना प्यार और शुभकामनाएं व्यक्त करने के लिए वर्चुअल रास्ता अपनाने का फैसला किया है. हमारे पूरे परिवार, मम्मी, पापा और जूही की ओर से, मैंने अपने यूट्यूब चैनल 'बब्बर साब' पर एक खास स्टैंड-अप वीडियो बनाया है, जिसका शीर्षक है 'बब्बर तो शादी करते रहते हैं?' यह मेरा हल्का-फुल्का तरीका है, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान और शायद उनके दिल में थोड़ी गर्मजोशी भी आए. चाहे कुछ भी हो, हम हमेशा एक परिवार ही रहेंगे."
View this post on Instagram
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार होगी और इसमें सिर्फ करीबी दोस्त शामिल होंगे. यह प्रतीक की दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने 2019 में सान्या सागर से शादी की थी, लेकिन 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया.
प्रतीक और प्रिया पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 28 अगस्त 2024 को, दोनों ने अपनी खास दोस्ती के चार साल पूरे होने की खुशियां मनाई थीं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एक हार्दिक संदेश भी लिखा था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















