Prakash Raj Net Worth: करोड़ों में खेलता है ये खतरनाक विलेन, एक फिल्म की फीस सुन हो जाएंगे दंग, पहचाना?
Prakash Raj Net Worth: प्रकाश राज ने इंडस्ट्री में विलेन के रोल कर पहचान बनाई. उनकी एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं. प्रकाश राज की जर्नी पर डालते हैं नजर.

Prakash Raj Net Worth: साउथ के पॉपुलर एक्टर प्रकाश राज इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार हैं. उन्होंने विलेन के रोल्स से पहचान बनाई. उन्होंने शुरुआती दौर में 300 रुपये महीने में स्टेज शोज किए थे. प्रकाश राज ने कड़ी मेहनत करके इंडस्ट्री में पहचान बनाई. आज प्रकाश राज अपने काम से जाने जाते हैं.
कितनी है प्रकाश राज की नेटवर्थ?
प्रकाश राज करोड़ों के मालिक हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, प्रकाश राज की 36 करोड़ की नेटवर्थ है. वहीं खबरें हैं कि वो एक फिल्म का 2.50 करोड़ एक फिल्म का चार्ज करते हैं. इसके अलावा प्रकाश राज प्रोडक्शन के जरिए भी कमाई करते हैं. वो टीवी शोज और स्टेज परफॉर्मेंस भी करते हैं.
View this post on Instagram
प्रकाश राज को मिले ये अवॉर्ड
प्रकाश ने 1988 में Mithileya Seetheyaru से डेब्यू किया था. उन्होंने तमिल, कन्नड़ और कई शानदार तेलुगू फिल्में की हैं. हिंदी फिल्मों की बात करें तो वो वांटेड, सिंघम, एंटरटेनमेंट जैसी फिल्में की हैं. प्रकाश को 1998 में आई Iruvar के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा उन्होंने तमिल फिल्म Kanchivaram के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.
प्रोड्यूसर के तौर पर भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला. उनकी कन्नड़ फिल्म Puttakkana Highway के लिए उन्हें बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला. उन्होंने 398 फिल्मों में काम किया है.
प्रकाश राज ने ये फिल्में की प्रोड्यूस
प्रकाश राज ने 2002 में प्रोडक्शन शुरू किया था. उन्होंने Dhaya, नाम, मोझी,Payanam, धोनी, Gouravam, Mayilu जैसी फिल्में प्रोड्यूस की है. उन्होंने हिंदी मूवी तड़का को प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा डायरेक्ट किया है. प्रकाश राज कई फिल्में डायरेक्ट भी कर चुके हैं.
बता दें कि 26 मार्च को प्रकाश राज बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. वो 60 साल के हो जाएंगे. प्रकाश राज पॉलिटिक्स में भी एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें- Athiya Shetty Baby Girl: अथिया शेट्टी-केएल राहुल बने मम्मी-पापा, एक्ट्रेस ने नन्ही परी को दिया जन्म
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















