Shah Rukh Khan की Dunki से Salaar को बड़ा झटका, मेकर्स ने Prabhas की फिल्म को लेकर उठाया बड़ा कदम
Dunki Vs Salaar At Box Office: शाहरुख खान की 'डंकी' की वजह से प्रभास की 'सालार' को एक बड़ा झटका लगा है. अब रिलीज से पहले मेकर्स ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया है. जानिए पूरा मामला क्या है?

Dunki Vs Salaar At Box Office: साल के आखिरी महीने में सबकी नजरें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) और प्रभास (Prabhas) की 'सालार' (Salaar) पर टिकी हुई हैं. दिसंबर में दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार क्लैश होने वाला है. हालांकि, इससे पहले 'सालार' के मेकर्स ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसके बारे में जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा. जानिए फिल्म की रिलीज से ठीक पहले आखिरकार ऐसा हुआ क्या है.
रिलीज से पहले 'सालार' के मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम
प्रभास की फिल्म 'सालार' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज़ है. एडवांस बुकिंग में भी मूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन अब 'सालार' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सालार' के मेकर्स ने साउथ राज्यों में फिल्म को पीव्हीआर, आईनॉक्स सिनेमाघरों में रिलीज ना करने का फैसला लिया है. वहीं, दूसरी तरफ शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' साउथ में भी सिंगल स्क्रीन्स से लेकर मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Big Breaking: Salaar Withdraws Release From PVR INOX Cinemas, Dunki Gets All Single Screens & Premium Multiplexes In North Too! Bookings Open For Friday Onwards ONLY For Dunkihttps://t.co/7MjJgGcK1R#Salaar #Prabhas #Dunki #ShahRukhKhan #SRK #SalaarCeaseFire…
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) December 20, 2023
पीव्हीआर और आईनॉक्स से क्यों नाराज है 'सालार' की टीम?
जानकारी के मुताबिक, 'सालार' की टीम नॉर्थ इंडिया में स्क्रीन्स के अनुचित डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर बहुत नाराज है. इस वजह से उन्होंने साउथ मार्केट में पीव्हीआर और आईनॉक्स के सिनेमाघरों से 'सालार' को हटाने का फैसला किया है. बॉलीवुड हंगामा को एक सोर्स ने बताया कि पीवीआर-आइनॉक्स से शाहरुख खान की 'डंकी' को भरपूर सपोर्ट मिल रहा है और फिल्म को प्रभास की 'सालार' से ज्यादा स्क्रीन्स दी जा रही हैं. इस पक्षपात से 'सालार' की टीम बहुत बुरी तरह भड़क गई है. अगर साउथ में पीवीआर और आइनॉक्स चेन्स में 'सालार' रिलीज नहीं होगी तो इससे सिनेमाघर मालिकों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा.
बॉक्स ऑफिस पर होगा शाहरुख खान और प्रभास के बीच महाक्लैश
बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म मोस्ट अवेटेड 'डंकी' (Dunki) 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ठीक दूसरे दिन यानी 22 दिसंबर,2023 को प्रभास Prabhas की 'सालार' (Salaar) रिलीज हो रही है. दोनों फिल्मों को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. इससे पहले खबर आ रही थी कि दोनों फिल्मों के बीच क्लैश टल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'डंकी' या फिर प्रभास की 'सालार' बाजी मारती है.
Source: IOCL






















