BOX OFFICE: प्रभास-श्रद्धा की ‘साहो’ सिनेमाघरों में मचा रही है धमाल, दूसरे दिन भी हुई ज़ोरदार कमाई
Saaho box office: प्रभास और श्रद्धा कपूर की ‘साहो’ को ज्यादातर समीक्षकों की तरफ से नकारात्म प्रतिक्रिया मिली है. बावजूद इसके फिल्म की कमाई पर कोई असर पड़ता नज़र नहीं आया है.

नई दिल्ली: सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर कपूर की फिल्म ‘साहो’ ने रिलीज़ के दूसरे दिन भी ज़ोरदार कमाई की है. फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने शनिवार को 25 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार किया है. आपको बता दें कि फिल्म ने पहले दिन चार भाषाओं में कुल मिलाकर करीब 68 करोड़ रुपए की कमाई की थी
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘साहो’ के हिंदी वर्ज़न ने दूसरे दिन 25.20 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म के हिंदी वर्ज़न को शुक्रवार को 24.40 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. इस तरह ‘साहो’ ने सिर्फ हिंदी वर्ज़न से ही पहले दो दिनों में 49.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
#Saaho is outstanding on Day 2... Brand #Prabhas - who enjoys PAN India popularity - is attracting moviegoers in large numbers... Eyes ₹ 70 cr+ weekend, a fantastic 3-day total... Fri 24.40 cr, Sat 25.20 cr. Total: ₹ 49.60 cr Nett BOC. India biz. #Hindi version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 1, 2019
आपको बता दें कि ‘साहो’ को ज्यादातर समीक्षकों की तरफ से नकारात्म प्रतिक्रिया मिली है. बावजूद इसके फिल्म की कमाई पर कोई असर पड़ता नज़र नहीं आया है. गौरतलब है कि प्रभास की इस फिल्म का उनके फैंस को काफी वक्त से इंतज़ार था. ‘बाहुबली 2’ की ज़बरदस्त कामयाबी के बाद प्रभास ने ‘साहो’ से बड़े परदे पर वापसी की है.
ये भी पढ़ें:
Saaho Movie Review: प्रभास और श्रद्धा ने किया जबरदस्त एक्शन, कहानी है कमजोर
Saaho Critics Review: एक्साइटमेंट के सामने फीकी है 'साहो', कमजोर कहानी और औसत है एक्शन
भारत में 10 हजार स्क्रीन्स पर हुई रिलीज़ फिल्म 'साहो' को भारत में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. 'साहो' ने स्क्रीन्स शेयरिंग के मामले में 'बाहुबली 2' और रजनीकांत की साइंस फिक्शन 2.0 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अक्षय कुमार और रजनीकांत की '2.0; ग्लोबली 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. वहीं, प्रभास की 'बाहुबली 2' को दुनियाभर में 9000 स्क्रीन्स मिली थी.
‘साहो’ हिंदुस्तानी फिल्मों के इतिहास में दूसरी सबसे महंगी फिल्म भी बताई जा रही है. इसका बजट 350 करोड़ रुपए है. फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है. इसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें:
Saaho Record: प्रभास की 'साहो' ने पहले दिन तोड़ा रजनीकांत का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, यहां जानिए
प्रभास की 'साहो' ने ओपेनिंग डे पर ही कर डाली 100 करोड़ क्लब में एंट्री, कलेक्शन 130 करोड़ पार
यहां देखें पब्लिक रिव्यू...
Source: IOCL





















