'सोनाली बेंद्रे ही बची रह गईं बस...', 'पति पत्नी और पंगा' में सुनीता आहूजा ने गोविंदा के खोले कई राज
Sunita Ahuja On Govinda: सुनती आहूजा ने 'पति पत्नी और पंगा - जोड़ियों का रियलिटी चेक' में अपने पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने गोविंदा की वफादारी को भी रेटिंग दी.

कलर्स के 'पति पत्नी और पंगा - जोड़ियों का रियलिटी चेक' के अपकमिंग एपिसोड में गोविंदा की बीवी नंबर 1 यानी सुनीता आहूजा नजर आएंगीं. इस दौरान सुनीता कंटेस्टेंट्स और शो के होस्ट मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे संग खूब मस्ती मजाक करती हुई नजर आएंगीं. वहीं वे स्टेज पर अपने पति गोविंदा को लेकर कुछ खुलासे करती हुई भी नजर आएंगीं.
'गोविंदा ने सबसे साथ किया फ्लर्ट बस सोनाली बच गईं'
बता दें कि शो के दौरान सुनीता अपने पति और एक्टर गोविंदा को लेकर ऐसा राज खोलती हैं कि हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो जाता है. दरअसल सुनीता कहती है गोविंदा ने अपने साथ काम करने वाली लगभग हर अभिनेत्री को मज़ाकिया अंदाज़ में आकर्षित किया था, वहीं सोनाली बेंद्रे एकमात्र ऐसी महिला थीं जिनके साथ उन्होंने कभी फ़्लर्ट नहीं किया. इस खुलासे पर जोड़ियां दंग रह गईं और दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए वहीं सोनाली मंच पर शरमा गईं.
View this post on Instagram
सुनीता ने गोविंदा के गानों पर किया डांस
सुनीता ने गोविंदा की एक आदमकद स्टैंडी को रिवील करके सभी को चौंका दिया, जिसके बाद सोनाली, सुनीता और कंटेस्टेंट्स ने "मैं तो रस्ते से जा रहा था" गाने पर जमकर डांस भी किया. कॉमेडी को और बढ़ाते हुए, सुदेश लहरी स्टैंडी के पीछे छिप गए. उन्होंने गोविंदा की नकल की और अभिषेक कुमार को एक मज़ाकिया थप्पड़ जड़ दिया, जिससे माहौल में और भी मज़ाकिया अंदाज़ में जोश भर गया.
सुनीता आहूजा ने गोविंदा को दी रेटिंग
वहीं शो में ईशा मालवीय ने सुनीता से अपने पति की रेटिंग पूछी. इस पर अपने भुलने की आदत के लिए जाने जाने वाले गोविंदा को सुनीता ने 7 नंबर दिए. असली झटका तब लगा जब सुनीता ने उनकी वफ़ादारी को रेटिंग दी. शरारती अंदाज़ में उन्होंने एक्टर को 6 नंबर देकर, सबको हंसा दिया.
View this post on Instagram
सुनीता आहूजा और गोविंदा के फैले थे तलाक के रूमर्स
बता दें कि कुछ टाइम पहले फिर से गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक के रूमर्स फैल गए थे. हालांकि बाद में एक्टर के वकील और मैनेजर ने बताया कि वो पुरानी बातें हैं और गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच अब सबकुछ ठीक है. इसके बाद ये जोड़ी गणेश उत्सव के दौरान साथ नजर आई थी.
पति पत्नी और पंगा शो कहां आता है?
बता दें कि पति पत्नी और पंगा शो कलर्स टीवी पर रविवार और शनिवार रात को साढ़े 9 बजे आता है. ये जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम होता है. इस शो में देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, हिना खान, रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर, फहद अहमद समते कई स्टार्स नजर आ रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















