Paresh Rawal Hera Pheri Role: परेश रावल ने हेरा फेरी के रोल को बताया गले का फंदा, बोले- दम घुटता है, ये बहुत बुरा है
Paresh Rawal Hera Pheri Role: परेश रावल को फिल्म हेरा फेरी के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में उनका रोल बाबू राव आइकॉनिक बन गया था. हालांकि, परेश के लिए इस रोल की वजह से दिक्कत हुई.

Paresh Rawal Hera Pheri Role: फिल्म हेरा फेरी में परेश रावल ने कमाल कर दिया था. वो फिल्म में बाबू राव के रोल में थे. परेश रावल का ये रोल आइकॉनिक बन गया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भई नजर आए थे. फिल्म को कल्ट क्लासिक में गिना जाता है. हालांकि, इस फिल्म की वजह से परेश रावल थोड़ा परेशान हो गए थे. वो आर बाल्की और विशाल भारद्वाज जैसे डायरेक्टर के पास गए थे ऐसे रोल की डिमांड लेकर जिससे बाबू राव के रोल की इमेज को ब्रेक किया जा सके.
हेरा फेरी के रोल से मुक्ति चाहते हैं परेश रावल
लल्लनटॉप से बातचीत में परेश रावल ने कहा, 'हेरा फेरी में मेरा रोल मेरे लिए गले का फंदा है. 2006 में हेरा फेरी के बाद मैं 2007 में विशाल भारद्वाज के पास गया. मैं उनसे कहा कि हेरी फेरी से जो मेरी इमेज सेट हुई है मैं उसे तोड़ना चाहता हूं. मैंने उनसे कहा कि मुझे ऐसा रोल दो जिसमें गेटअप सेम हो लेकिन किरदार बिल्कुल अलग हो.'
'मैं एक्टर हूं. मुझे फंसना नहीं है ऐसे दलदल में. लेकिन विशाल भारद्वाज ने कहा कि मैं कैरेक्टर्स का रीमेक नहीं बनाता. फिर में 2022 में आर बल्की के पास गया और उनसे भी सेम रिक्वेस्ट की. मैं सेम गेटअप में अलग किरदार की मांग की. मैंने उनसे कहा कि मैं सफोकेटेड फील करता हूं. मैं खुश हूं लेकिन इसने मुझे बांधा हुआ है. मुझे इससे मुक्ति चाहिए. ये बहुत बुरा है.'
परेश रावल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके हाथ में कई सारी फिल्में हैं. वो बदतमीज गिल, थामा, द ताज स्टोरी, Ajey: The Untold Story of a Yogi, भूत बंगला, वेलकम टू द जंगल और हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे. फैंस उन्हें एक बार फिर बाबू राव के रोल में देख पाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















