Hera Pheri 3 में ही नहीं OMG 2 में भी अक्षय कुमार के साथ काम करने से मना कर चुके हैं परेश रावल, ये थी वजह
Hera Pheri 3: परेश रावल इऩ दिनों फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने फिल्म का प्रोमो भी शूट कर लिया था और अब फिल्म के लिए मना कर दिया है.

Hera Pheri 3: परेश रावल इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने हेरा फेरी 3 छोड़कर हर किसी को चौंका दिया है. उन्होंने ऐसी वजह दी है जिसकी वजह से लोग कई कयास भी लगा रहे हैं. हेरा फेरी 3 में परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले थे. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी मगर फिर परेश रावल ने एग्जिट ले ली. ये पहली बार नहीं है जब परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म में काम करने से मना किया है. पहले भी एक ऐसी ही फिल्म रही है.
परेश रावल और अक्षय कुमार ने साथ में फिल्म ओएमजी में काम किया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. उसके बाद 2023 में इसका सीक्वल भी आ चुका है. मगर सीक्वल में परेश रावल नहीं बल्कि पंकज त्रिपाठी नजर आए थे. परेश ने ओएमजी 2 में काम करने से मना कर दिया था.
इस वजह से नहीं की फिल्म
परेश रावल ने बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में ओएमजी 2 में काम न करने की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था- मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी इस वजह से मैं इसका पार्ट नहीं बना. मैं हेरा फेरी के सीक्वल की तरह हर फिल्म के दूसरे पार्ट का हिस्सा बनना पसंद नहीं करता हूं.
बता दें परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने के बाद से डिबेट शुरू हो गई है. फिल्म को अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को हुए नुकसान की वजह से उन्होंने परेश रावल को 25 करोड़ हर्जाने का लीगल नोटिस भेजा है. इस पर अभी तक परेश रावल ने कोई रिएक्ट नहीं किया है. अब इंतजार है कि परेश रावल क्या जवाब देते हैं. साथ ही हेरा फेरी 3 का क्या होने वाला है. इस फिल्म में बाबू भैया के रोल में कौन-सा एक्टर नजर आ सकता है. इस तरह के कई सवाल फैंस के मन में चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर स्नेहिल मेहरा का आया रिएक्शन, बोलीं- 'अगर दोषी साबित होती हैं तो...'

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL