'जिसको समझना है समझ लेंगे', पैपराजी ने मराठी की जगह हिंदी बोलने को कहा तो काजोल ने दिया ऐसा रिएक्शन, भड़के यूजर्स
काजोल को हाल ही में फिल्म सरजमीं में देखा गया. काजोल सालों से हिंदी फिल्मों में काम कर रही हैं. हालांकि, फिलहाल हिंदी भाषा की वजह से वो ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं.

महाराष्ट्र में खासतौर से मुंबई में मराठी बनाम हिंदी भाषा विवाद चल रहा है. पिछलो दिनों मुंबई में कई हिंदी भाषाई लोगों को जबरन मराठी बोलने को कहा गया. मारपीट की घटनाएं भी हुईं. कई एक्टर्स ने हिंदी और मराठी भाषा को लेकर रिएक्ट भी किया. अब एक्ट्रेस काजोल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में काजोल मराठी में बात कर रही हैं. जब उन्हें हिंदी में बोलने को कहा तो काजोल ने मना कर दिया. इसके बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
हिंदी को लेकर क्या बोलीं काजोल
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने मराठी में जवाब दिए. जब उनसे पैप ने हिंदी में बोलने के लिए कहा तो वो थोड़ा सा गुस्सा हो गईं. उन्होंने कहा, 'अब हिंदी में बोलूं, जिसको समझना है समझ लेंगे.' इसके बाद से यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.


View this post on Instagram
क्या बोल रहे हैं यूजर्स
इस बीच यूजर्स काजोल के इस रवैये से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह डाला कि आपको फिल्में भी मराठी में बनानी चाहिए. बॉलीवुड हिंदी में क्यों है, सिर्फ मराठी कर दो. एक यूजर्स ने अपील की कि सभी हिंदी भाषी लोगों को इनकी फिल्में देखना बंद कर देना चाहिए, इन्हें खुद ही समझ आ जाएगा. वहीं एक यूजर्स ने काजोल के लिए कहा कि तुमको स्टार हिंदी वालों ने ही बनाया है.
बता दें कि काजोल फिलहाल ओटीटी पर सरजमीन नाम की फिल्म में दिख रही हैं. इसमें उनके साथ साउथ के स्टार एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आ रहे हैं. इससे पहले उनकी फिल्म मां रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें- 'बहुत नजर लगती है', धनुष संग अफेयर की खबरों के बीच Mrunal Thakur ने कह दी ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















