सफेद बुर्के के ऊपर लाल चूनर, पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस ने मक्का में किया निकाह, पति ने माथे पर किया किस
Kubra Khan Nikaah Video: कुब्रा खान ने मक्का में निकाह किया. उन्होंने अपने निकाह का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वो सफेद बुर्के में नजर आ रही हैं.

Kubra Khan Nikaah Video: पाकिस्तान एक्ट्रेस मावरा होकेन के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने निकाह कर लिया है. एक्ट्रेस कुब्रा खान ने निकाह कर लिया है. सोशल मीडिया पर उनके निकाह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुब्रा ने एक्टर गौहर रशीद के साथ निकाह किया है. उनकी शादी को लेकर लंबे समय से चर्चा थी. दोनों ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट भी बड़े निराले अंदाज में की थी.
कुब्रा खान ने किया निकाह
इसके बाद उन्होंने समंदर किनारे बैचलर पार्टी भी एंजॉय की थी. अब उन्होंने मक्का में निकाह किया. इस दौरान कुब्रा सफेद रंग के बुर्के और हिजाब में नजर आईं. वहीं गौहर ने भी सफेद आउटफिट पहना था. निकाह के वक्त कुर्बा को लाल रंग की चूनर ओढ़ाई गई. निकाह के बाद गौहर ने कुब्रा की चूनर उठाई और उन्हें माथे पर किस किया. वहीं फैमिली वालों ने भी उन्हें मुबारकबाद दी. सोशल मीडिया पर उनके निकाह की चर्चा हो रही है.
View this post on Instagram
कुब्रा पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. कुब्रा ने नूर जहां, संग-ए-मह, मेरी तनहाई, जन्नत से आगे, Sinf-e-Aahan, हम कहां के सच्चे थे, खुदा और मोहब्बत, मुकाबिल, दलदल जैसे कई शोज किए हैं.
इन शोज में दिखे गौहर रशीद
गौहर रशीद भी चर्चित स्टार हैं. उन्होंने 2013 में शुरुआत की थी. वो मैं हूं शाहिद अफरीदी, जवानी फिर नहीं आनी, यलगार, रंगरेजा, लॉकडाउन जैसी फिल्में की हैं. पिछली बार उन्हें Money Back Guarantee में देखा गया था. अब वो कमबख्त में नजर आएंगे. उन्होंने कई पॉपुलर शोज में भी काम किया है. वो मन जोगी, ए दिल, जन्नत से आगे, अमानत, लापता, परदेस, इश्किया, नूर बीबी जैसे शोज में दिख चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























