एक्सप्लोरर
आमिर के साथ काम कर समाज के प्रति नजरिया बदल गया: फातिमा और सान्या

मुंबई: आमिर खान की आगामी फिल्म 'दंगल' में उनकी बेटियों की भूमिका निभाने वाली युवा अभिनेत्रियों फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा का कहना है कि आमिर के साथ काम करने के बाद उनमें बतौर कलाकार ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी बदलाव आया है. फातिमा और सान्या का कहना है कि अब वे समाज के प्रति अधिक सहानुभूति महसूस करती हैं. फिल्म में पहलवान गीता फोगट की भूमिका निभा रहीं फातिमा ने कहा, "मैं पिछले दो सालों से आमिर खान के साथ हमारी फिल्म 'दंगल' के लिए केवल बतौर अभिनेत्री ही नहीं, एक इंटर्न के तौर पर भी काम कर रही हूं, इसलिए इस दौरान समाज के प्रति उनकी चिंता और उनकी सहानुभूति ने मुझे काफी प्रभावित किया है." वहीं, फिल्म में बबीता कुमारी का किरदार निभा रही सान्या ने भी फातिमा की बात का समर्थन करते हुए कहा, "हां, यह सही है. केवल उन्हें (आमिर) देखकर और सामाजिक मुद्दों पर उनके विचार और नजरिए ने हम दोनों को प्रभावित किया है. मुझे लगता है कि इसने हमें बेहतर इंसान बनाया है." नितेश तिवारी निर्देशित 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























