Sonali Bendre को लेकर जब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कह दी थी ऐसी बात, सुनकर आप भी कहेंगे OMG
Unknown Facts Of Sonali Bendre: सोनाली बेंद्रे 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. आज उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है लेकिन एक समय देश ही नहीं सरहद पार भी उनके हुस्न के दीवाने हुआ करते थे.

Unknown Facts Of Sonali Bendre: 90 के दशक की एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) की खूबसूरती के ना सिर्फ भारत में, बल्कि सरहद पार भी उनके हुस्न के चर्चे थे. मासूम चेहरा, क्यूट स्माइल और लंबे खूबसूरत बाल उनके हर चीज पर फैंस फिदा हुआ करते थे. आज सोनाली ने बेशक इंडस्ट्री से दूरी बना ली है लेकिन सोशल मीडिया और किसी इवेंट मे वो नजर आ जाती हैं. आज भी उनके हुस्न पर मर मिटने वालों की कमी नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय सोनाली की खूबसूरती पर चर्चित पाकिस्तानी क्रिकेटर ऐसे फिदा हुए कि उन्होंने तो एक्ट्रेस को पब्लिकली किडनैप तक करने की बात कह दी थी.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में होती थी सोनाली की गिनती
1995 में फिल्म 'आग' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सोनाली बेंद्रे ने 'सरफ़रोश', 'दिलजले', 'सपूत', 'हम साथ साथ हैं' और 'डुप्लीकेट' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. अपने अभिनय से सोनाली ने तो फैंस का दिल जीता ही, उनकी खूबसूरती भी दर्शकों को खूब लुभाती थी. टीवी पर भी सोनाली ने काफी काम किया है.
View this post on Instagram
शोएब अख्तर भी थे एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा
सोनाली बेंद्रे की खूबसूरती के सरहद पार भी काफी दीवाने थे, जिसमें से एक पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी शोएब अख्तर भी थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शोएब, सोनाली को इस कदर पसंद करते थे कि उनकी तस्वीर पर्स में लेकर घूमा करते थे. एक बार क्रिकेटर ने ऐसा कह दिया था कि वो सोनाली को प्रपोज करेंगे और अगर एक्ट्रेस ने उन्हें इंकार किया तो वो उन्हें किडनैप कर सकते हैं. हालांकि शोएब अख्तर ने ये बात मजाक में कही थी लेकिन सोनाली के लिए उनकी चाहत उस समय काफी ज्यादा थी.
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी कभी सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) पर जान छिड़कते थे. सुनने में तो यहां तक आया था कि दोनों के बीच खास रिश्ता भी था, लेकिन ये रिस्ता लंबी दूरी नहीं तय कर पाया. आज सोनाली फिल्म प्रोड्यूसर गोल्डी बहल की पत्नी हैं और दोनों का एक बेटा भी है.
ये भी पढ़ें:
जब Amitabh Bachchan ने उठा दिया था Rekha पर हाथ, 'सिलसिला' करने से एक्ट्रेस ने कर दिया था साफ इनकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























