'रंगून' के फ्लॉप होने पर बोलीं कंगना रनौत- जरूरी नहीं कि मैं हमेशा सफल होउं

नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत की हाल ही में आई फिल्म ‘रंगून’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है. इस फि्ल्म से बहुत उम्मीदें थी लेकिन लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई. अब कंगना रनौत ने इस पर कहा है कि वह असफलता से नहीं डरतीं और आगे बढ़ने में यकीन रखती हैं.
‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु र्टिन्स’ जैसी फिल्मों से फिल्म जगत में अपनी उपस्थिति मजबूत करने वाली 29 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि उनका लक्ष्य अपने कौशल में लगातार सुधार करना है.

कंगना ने बताया, ‘‘मैं असफलता से नहीं डरती. मैं लगातार कोशिश करती हूं और आगे बढ़ती हूं. अगर आप आगे नहीं बढ़ते हैं तो आप असफल हो जाते हैं. जो कोई आगे बढ़ने का तरीका सीख लेता है उसे हमेशा सफलता मिलती है. यही कारण है कि मैं प्रयास करती हूं. मैं जानती हूं कि यह संभव नहीं है कि मैं जब कभी भी कुछ करूं उसमें हमेशा सफल होउं. लेकिन यह सब ठीक है.’’
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने खराब दौर से उबरने के लिए किसी व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहतीं.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपने भीतर से ताकत मिलती है. मैं इस बात पर निर्भर नहीं रहती कि कोई आए और मुझे बताए कि ‘तुम यह कर सकती हो, तुम वो कर सकती हो.’ लोग दूसरों पर निर्भर रहते हैं लेकिन सौभाग्य से मैं अंदर से काफी मजबूत हूं और यही वास्तव में मुझे राह दिखाता है. मैं अपने भीतर की आवाज से निर्णय लेती हूं.’’
कंगना इस समय फिल्म जगत की पसंदीदा अभिनेत्री हैं लेकिन अभिनेत्री को लोगों से ज्यादा मिलना जुलना पसंद नहीं है.
Source: IOCL





















