Jewel Thief एक्ट्रेस निकिता दत्ता और उनकी मां हुईं कोरोना की शिकार, दिया हेल्थ अपडेट
Nikita Dutta Corona Positive: बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उनके साथ उनकी मां भी इसकी शिकार हुईं हैं. निकिता ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

Nikita Dutta Corona Positive: भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. बॉलीवुड भी इससे बच नहीं पाया है. हाल ही में शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव हुईं थीं और अब एक और एक्ट्रेस इसकी चपेट में आ गई हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. निकिता के साथ उनकी मां भी इसकी शिकार हुई हैं. इस बारे में निकिता ने खुद जानकारी दी है.
निकिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके बताया है कि वो और उनकी मां इस वायरस की चपेट में आ गए हैं.
निकिता ने दिया हेल्थ अपडेट
निकिता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'कोविड मुझे और मेरी मां को हैलो कहने आ गया है. उम्मीद करती हूं ये बिन बुलाया मेहमान ज्यादा दिन तक ना रहे. शॉर्ट क्वारंटीन के बाद आपसे मिलते हैं. सभी लोग सुरक्षित रहें.' बता दें निकिता इस समय अपने घर पर क्वारंटीन हैंय उन्हें हल्के लक्षण हैं लेकिन उन्होंने अपने काम और वर्क कमिटमेंट को ठीक होने तक रोक दिया है.
शिल्पा शिरोडकर भी हुईं इसकी शिकार
हाल ही में बिग बॉस 18 फेम शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके चौंका दिया था. शिल्पा ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था- 'हैलो दोस्तों, मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. सुरक्षित रहें और अपना मास्क पहनें.' हालांकि गुरुवार को शिल्पा ने फैंस को एक अच्छा अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था कि वो पूरी तरह से रिकवर कर गई हैं. उन्होंने लिखा - फाइनली रिकवर कर गई हूं. अच्छा महसूस कर रही हैं. आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो निकिता हाल ही में सैफ अली खान और जयदीप अहलवात के साथ ज्वेल थीफ में नजर आईं थीं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं.
ये भी पढ़ें: Arti Singh Wedding Pics: सिंदूर दान के वक्त रो पड़ीं थीं आरती, एक्ट्रेस ने दिखाई शादी की तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















