एक्सप्लोरर
‘ऑस्कर’ में जाएगी राज कुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’, चारों ओर हो रही है तारीफ
अमित मसुरकर व्दारा लिखी और निर्देशित हुई इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा और रघुवीर यादव भी किरदार निभा रहे हैं.

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राज कुमार राव की आज ही रिलीज हुई फिल्म न्यूटन को भारत की तरफ से आधिकारिक तौर पर ऑस्कर अवॉर्ड्स में एंट्री मिली है. न्यूटन एक ईमानदार सरकारी कर्मचारी पर आधारित फिल्म है. फिल्म का निर्देशन अमित मासुरकर ने किया है. आज रिलीज हुई इस फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म ‘न्यूटन’ एक युवा सरकारी अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे एक नक्सल-नियंत्रित शहर में चुनावी कार्य करने के लिए भेजा जाता है और उसके वैचारिक संघर्ष उसे कैसी स्थिति में पहुंचा देते हैं. फिल्म में राजकुमार राव न्युटन कुमार के अनोखे किरदार में नजर आए हैं. 67 वे बर्लिन आंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इस फिल्म का वल्ड प्रीमियर हुआ था. इस समारोह में भी इस फिल्म को सीआयसीएई पुरस्कार से नवाजा गया था. अमित मसुरकर व्दारा लिखी और निर्देशित हुई इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा और रघुवीर यादव भी किरदार निभा रहे हैं. इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय की तरफ से प्रस्तुत और मनीष मुन्द्रा के निर्माण में बनी यह फिल्म आज सिनेमाघरों मे ंरिलीज हो चुकी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL
























