नरगिस फाखरी ने किए हैं चौंकाने वाले खुलासे, कहा- 'मैगजीन से मिला था न्यूड शूट का ऑफर'
एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपने साथ हुए ऐसे ही दुखद वाकया साझा किया है. उन्होंने एग्जामिन- रियल एंड रॉ से बात करते हुए कई खुलासे किए हैं.

ग्लैमर इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब इसे लेकर एक्ट्रेसेस सामने आकर आवाज उठाने लगी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपने साथ हुए ऐसे ही दुखद वाकया साझा किया है. उन्होंने एग्जामिन- रियल एंड रॉ से बात करते हुए कई खुलासे किए हैं.
उन्होंने कहा, ''जब मैं मॉडलिंग करते समय मुझे कॉलेज प्लेबॉय की एक एडिशन के लिए ऑफर आया था. मेरे एजेंट ने मुझे बताया कि वो कुछ लड़कियों से बात कर रहे हैं और उन्होंने आपको चुना है. अगर आपको ऐसा कुछ (न्यूड शूट) करने में कोई दिक्कत नहीं है तो आप बात कर सकती हैं. मुझे लगा कि प्लेबॉय बहुत बड़ा नाम है और उसमें पैसे भी बहुत मिलेंगे..लेकिन मैंने मना कर दिया. मैं जैसी हूं ठीक हूं.''
उन्होंने कहा कि वो बॉलीवुड में अपने करियर से बहुत खुश थीं. उन्होंने कहा, ''मैं बॉलीवुड में एंट्री को लेकर खुश थी क्योंकि यहां पर फिल्मों में सेक्स सीन्स नहीं किए जाते. मैं इस बात से खासा खुश थी. मैं कैमरे के सामने न्यूड नहीं हो सकती. किसी भी प्रकार के पैशेनेट सेक्शुल सीन के लिए आपको बहुत कुछ करना पड़ता है, भले ही आप एक्टिंग कर रहे हैं. लेकिन आपकी कुछ निजता होती है और वो आप कैमरे पर नहीं कर सकते.''
इतना ही नहीं नरगिस ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्हें कई डारेक्टर्स ने काम के बहाने रिश्ते बनाने का ऑफर दिया, लेकिन वो अपनी वेल्यूज के साथ किसी भी कीमत पर कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने इंकार कर दिया और कई बड़े ऑफर्स गंवा दिए.
इतना ही नहीं नगरिस ने बताया कि जब वो शुरू में मुंबई आईं और बॉलीवुड में अपना करियर बना रही थीं, उस दौरान उन्हें काफी अकेलेपन का सामना करना बड़ा था. उन्होंने कहा कि वो अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों को खुश देखकर परेशान हो जाया करती थी. लेकिन बाद में उन्होंने ये समझा कि सोशल मीडिया पर जो दिखता है वो असलियत में होता नहीं है. आपको बता दें कि नरगिस फाखरी ने साल 2011 में रणबीर कपूर के ऑपोजिट फिल्म 'रॉकस्टार' से डेब्यू किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















