Mouni Roy Trolled: मौनी रॉय ने करवाई दोबारा सर्जरी? फेस पर दिखे अजीब निशान, यूजर्स बोले- 'चेहरे का नाश हो गया'
Mouni Roy Trolled: मौनी रॉय की फिल्म भूतनी का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस दौरान का मौनी रॉय का लुक वायरल है. अपने नए अवतार की वजह से वो ट्रोल भी हो रही हैं.

Mouni Roy Trolled: एक्ट्रेस मौनी रॉय ने टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय किया है. मौनी रॉय अपने स्टाइल स्टेटमेंट से खूब सुर्खियां बटोरती हैं. रिपोर्ट्स थीं कि मौनी ने अपने लुक्स को निखारने के लिए सर्जरी करवाई थी. इसके बाद उनका लुक पूरी तरह बदल गया था. अब एक बार फिर उनकी सर्जरी को लेकर खबरें आ रही हैं. हाल ही में मौनी फिल्म भूतनी के ट्रेलर लॉन्च में पहुंची थीं.
मौनी रॉय हुईं ट्रोल
इस दौरान वो साड़ी पहने दिखी थीं. उनके इस लुक में वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. यूजर्स ने मौनी का माथा और होंठ पर फोकस किया. मौनी के माथे पर अजीब से निशान दिख रहे थे. वहीं होंठ पर भी. उनके लुक को देख यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्हें सर्जरी की दुकान कहने लगे. एक यूजर ने लिखा- इतनी सुंदर सर्जरी हुई थी इनके फेस की शायद दोबारा करवाने के चक्कर में नाश हो गया. एक यूजर ने लिखा- अजीब क्यों लग रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram


वहीं इसके बाद मौनी ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक में फोटोज शेयर किए. इन फोटोज में वो बैंग्स हेयरस्टाइल में दिखीं. वो एक हाथ से अपने होंठ भी छुपाती दिखीं. एक यूजर ने लिखा- ये अचानक से साड़ी वाले लुक में अपनी सर्जरी के लिए ट्रोल होकर...बैंग्स में फोटो क्यों डाल रही है. मुझे लगता है कि छुपा रही है माथा. जैसे हमें समझ नहीं आएगा.
सर्जरी को लेकर मौनी रॉय ने अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.
बता दें कि मौनी रॉय ने एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी करियर शुरू किया था. उन्हें कस्तूरी, दो सहेलियां, जुनून, देवों के देव...महादेव और नागिन जैसे शोज से पहचान मिली. टीवी में पहचान बनाने के बाद वो अब फिल्मों में काम रही हैं. उन्होंने रोमियो अकबर वॉल्टर, मेड इन चाइना, ब्रह्मास्त्र, लंदन कॉन्फिडेंशियल जैसी फिल्में की हैं. अब वो भूतनी के रोल में दिखेंगी.
ये भी पढ़ें- Sikandar Box Office Collection: कौन कहता है 'छावा' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई 'सिकंदर', ये पूरा सच नहीं!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























