Mothers Day 2025: 'भगवान हर जगह नहीं होता, इसीलिए उसने मां बनाई', बॉलीवुड के इन डायलॉग से बनाए मदर्स डे स्पेशल
Mother Day 2025: आज पूरी दुनिया में मां का दिन यानि मदर्ड डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ फेमस डायलॉग लाए हैं. जिन्हें सुनकर आप भी भावुक हो बिना नहीं रह पाएंगे.

Mothers Day Special Dialogue: कहते हैं कि 'मां' एक ऐसा शब्द है. जिसमें पुरी दुनिया बसती है. यूं तो हर दिन मां का ही होता है, लेकिन 11 मई को मदर्ड डे मनाया जाएगा. ऐसे में उस दिन आप भी अपनी मां को स्पेशल फील करवाकर उनका दिन यादगार बना सकते हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं उन फिल्मों की जिसमें मां पर कुछ मशहूर डायलॉग दिखाए गए हैं. इसे सुनकर आप भी मां की ममता को समझ पाएंगे.
1. दीवार - इस लिस्ट में सबसे पहला डायलॉग अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की ब्लॉबस्टर फिल्म ‘दीवार’ का है. फिल्म एक सीन में अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि 'मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, क्या है तुम्हारे पास?' तो शशि कपूर जवाब देते है कि, 'मेरे पास मां है!' ये डायलॉग फैंस के दिलों में बसा हुआ है.

2. देवदास - शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ का डायलॉग, जिसमें वो बोलते हैं- 'मां का दिल दुखाकर कोई खुश नहीं रह पाया.' भी खूब फेमस हुआ था. फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था.

3. कोई मेरे दिल से पूछे - ईशा देओल और आफताब की फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' में भी मां के लिए एक जबरदस्त डायलॉग था. वो था ‘जिसके पास मां है उसके पास सब कुछ है, जिसके पास मां नहीं उसके पास कुछ भी नहीं.'

4. एयरलिफ्ट - अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' में भी मां पर एक शानदार डायलॉग लिखा गया था. फिल्म में अक्षय कहते हैं कि 'चोट लगती है न तो आदमी मां ही चिल्लाता है सबसे पहले.'

5. दोस्ताना - अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की फिल्म 'दोस्ताना' के एक सीन में किरण खेर कहती हैं कि 'एक मां ही जानती है कि उसके प्यारे लाडले को क्या चाहिए.’ ये भी लोगों ने काफी पसंद किया था.

6. मॉम - दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म में भी मां पर एक यादगार डायलॉग है. जिसमें वो कहती हैं कि "मां हर जगह नहीं होती इसलिए उसने मां बनाई."

ये भी पढ़ें -
एयरपोर्ट पर पति विराट कोहली संग स्पॉट हुईं अनुष्का शर्मा, मीडिया को देख कपल ने छाते से छुपाया चेहरा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























