Mithun Chakraborty की बहू Madalasa Sarma ठंडाई का ग्लास लिए नाचते दिखीं, वायरल हुआ वीडियो
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा इन दिनों टेलिविजन शो 'अनुपमा' में काव्या का किरदार निभा रही हैं. वहीं होली के दौरान उन्हें टेलिविजन शो 'अनुपमा' के सेट पर होली को एन्जॉय करते देखा गया. इस दौरान वह हाथों में ठंडई का गिलास लिए हुए दिखाई दी.

टेलिविजन शो 'अनुपमा' में काव्या का किरदार निभा रही मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के लिए समय-समय पर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्हें टेलिविजन शो 'अनुपमा' के सेट पर होली खेलते देखा गया है. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
दरअसल मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा टेलिविजन शो 'अनुपमा' के सेट पर होली को सेलिब्रेट करते देखी गई हैं. मदालसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 'बलम पिचकारी' सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह अलग-अलग मूव्स के साथ डांस करती दिख रही हैं. जिसे सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए इस बात का जिक्र भी किया है कि उन्होंने खाली गिलास के साथ पोज किए हैं और किसी तरह का नशीला द्रव्य या भांग उन्होंने नहीं लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को होली की शुभकामना देते हुए कोरोना काल में होली के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग को फॉलो करने की भी बात कही है.
View this post on Instagram
मदालसा ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें वह एक गिलास को हाथ में लिए हुए खड़ी दिख रही हैं. इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर में वह पोज देती दिख रही हैं. टेलिविजन शो में काम कर रही मदालसा को इससे पहले दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अभिनय करते देखा गया है. वहीं वर्तमान में वह टेलिविजन शो 'अनुपमा' में काव्या का किरदार निभा रही हैं.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः Mahesh Bhatt की पहली शादी में इन कारणों की वजह से आई थी दरार, जानिए
Shahrukh Khan बने 'Love Guru', फैन ने पूछा सवाल तो बॉलीवुड के बादशाह का ये था रिएक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















